मायावती की बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित राम अचल राजभर और लालजी वर्मा अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ हैं। सोमवार को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्रकार वार्ता में मंच में उनके साथ बैठे थे। कुछ दिनों पहले इन दोनों नेताओं ने अखिलेश से मुलाकात भी की थी। ऐसा बताया जा रहा है कि 7 नवंबर को बहुजन समाज पार्टी से निकाले गए लालजी वर्मा व रामअचल राजभर अकबरपुर में रैली करेंगे। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव उसमें मुख्य अतिथि होंगे। दोनों ही नेताओं के समाजवादी पार्टी में आधिकारिक ज्वाइनिंग की घोषणा भी इस रैली में होगी।
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने दोनों नेताओं को
पिछले दिनों पार्टी से बाहर कर दिया था। इसके बाद से ही इन दोनों नेताओं के अगले
कदम को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। राम अचल
राजभर अकबरपुर सीट से विधायक हैं तो वहीं लालजी कटेहरी से विधायक निर्वाचित हुए
थे। लालजी वर्मा की हैसियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह बहुजन समाज
पार्टी से निकाले जाने से पहले पार्टी के नेता विधानमंडल दल थे। राम अचल को
राष्ट्रीय महासचिव तक की जिम्मेदारी मिली थी। दोनों नेताओं को मुख्यमंत्री मायावती
ने अपने साथ कैबिनेट में भी शामिल किया था।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन
पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment