सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिया है कि नवरात्रि व विजयादशमी पर भव्य आयोजन की व्यवस्था करें। शहर की भव्य सजावट करें। मूर्ति विसर्जन ठीक से कराएं। मूर्ति विसर्जन वाले रूटों को दशहरा से पूर्व दुरुस्त करें। समितियों से बेहतर संवाद बनाकर कार्य कराएं। रामलीला आयोजनों पर भी ध्यान रखें।
सीएम योगी
दो दिनी दौरे पर बुधवार देर शाम चंदौली से काशी पहुंचे थे। सर्किट हाउस में विकास
कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि काशी से जुड़े
प्रोजेक्ट समय के अंदर व गुणवत्ता से पूरा कराएं। सीएम योगी ने बताया कि 20-21 अक्तूबर को सारनाथ में श्रीलंका
के बौद्ध भिक्षुओं का दल आ रहा है। इसमें अन्य देशों के भी बौद्धजन होंगे। उसकी
अभी से तैयारी शुरू कराएं। इस अवसर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
डॉ. नीलकंठ तिवारी व रवींद्र जायसवाल, महापौर मृदुला जायसवाल, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा
सहित जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
तत्काल निस्तारण करें छोटी समस्याओं का
कानून
व्यवस्था की समीक्षा में सीएम योगी ने कहा कि छोटी समस्याओं का तत्काल निस्तारण
करें, ताकि वे
बड़ा रूप न ले सकें। व्यापारिक संगठनों व बैंक आदि वित्तीय संस्थाओं के साथ संवाद
कर उनके यहां सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। अस्पताल में स्ट्रेचर, एंबुलेंस, शव वाहन, मरीजों को तत्काल अटेंड करने
जैसे कार्य संवेदनशीलता से करें।
गड्ढामुक्ति
अभियान को लेकर गंभीर दिखे सीएम योगी
सीएम योगी
ने सड़कों के गड्ढे मुक्ति पर जोर देते हुए कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी सड़कें
दीपावली से पहले गड्ढामुक्त कराएं। सीएम योगी ने सभी विभागीय अधिकारियों से उनकी
सड़कों, गड्ढे
मुक्ति अभियान की प्रगति जानी। हर घर नल परियोजना की भी विस्तार से जानकारी ली।
कहा कि ऐसे गांव जहां हर घर नल कनेक्शन हो चुके हैं, उनका सत्यापन जरूर कराएं।
8546.86 करोड़ की 110 प्रमुख परियोजनाएं चल रहीं
मंडलायुक्त
दीपक अग्रवाल ने विभिन्न परियोजनाओं का प्रस्तुतिकरण देते हुए बताया कि जिले में 8546.86
करोड़
रुपये की 110 प्रमुख परियोजनाएं चल रही हैं। इनमें जौनपुर-वाराणसी, आजमगढ़-वाराणसी, वाराणसी-गाजीपुर, फोरलेन निर्माण, वाराणसी रिंग रोड फेज 2, बीएचयू व कैंसर हॉस्पिटल में
डॉक्टर नर्स हॉस्टल, धर्मशाला, कोनिया सलारपुर पर पुल, कालिकाधाम वरुणा नदी पर पुल, कज्जाकपुरा आरओबी, लहरतारा फुलवरिया पर आरओबी, कैंट से पड़ाव रोड, महगांव में आईटीआई, गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक
पर्यटन विकास, नदेसर व
सोनभद्र तालाब का विकास व सुंदरीकरण, टाउनहॉल, बेनियाबाग, सर्किट हाउस के समीप वाहन
पार्किग, खिड़किया
घाट व दशाश्वमेध घाट पुनर्विकास, ओल्ड काशी के वार्डों का पुनर्विकास, करखियाव में पैक हाउस, अलईपुर, नगवां में बिजली उपकेंद्रों का
निर्माण आदि शामिल हैं। मोहनसराय से कैंट व वाराणसी से गोपीगंज तक सड़क चौड़ीकरण
को कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। देव दीपावली तक 500 नावें सीएनजी में कन्वर्ट हो कर
चलेंगी।
No comments:
Post a Comment