आज आर्यन खान को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) कोर्ट में पेश करेगी उसमे आज आर्यन खान के वकील उनके जमानत की कोशिश करेंगे वही नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) हो सकता है कुछ और दिन की पुलिस कस्टडी की कोशिश कर सकती है सूत्रो की मानें तो नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) आज आर्यन खान की कस्टडी और बढवाने की कोशिश कर सकती क्योकि आर्यन के बयानों के अधर पर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पवई से एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार कर चुकी है और साथ ही एक विदेशी नागरिक को भी गिरफ्तार कर चुकी है|
इससे पहले आर्यन खान के साथ ये भी हुए थे
गिरफ्तार
किंग खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े
ड्रग्स केस में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 8 और लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से
दिल्ली की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के 4 हाई प्रोफाइल आयोजक शामिल हैं। इसी कंपनी
को 2 से 4 अक्टूबर तक क्रूज पर होनी वाली पार्टी को
आयोजित करने का जिम्मा सौंपा गया था। इनके अलावा
मंगलवार को गिरफ्तार 4 अन्य लोगों में एक आर्यन का दोस्त और एक ड्रग
पैडलर भी शामिल है।
NCB ने अभी तक इस मामले में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार
किया है। आज आर्यन को क्रूज से गिरफ्तार इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के 4 अन्य लोगों के सामने
बैठाकर पूछताछ हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, NCB को आर्यन के फोन से इनका सुराग मिला था।
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन का फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा
सबूतों को जमा करने के लिए नार्कोटिक्स कंट्रोल
ब्यूरो (NCB) ने आर्यन के फोन की
क्लोनिंग कर उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारियों को वॉट्सऐप चैट्स के जरिए से
ड्रग्स को लेकर कई अहम जानकारियां मिली हैं। इनमें कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें भी
शामिल हैं। गांधी नगर की देश की सबसे बड़ी फोरेंसिंक लैब में जांच के बाद इस फोन
से और भी राज खुलने की उम्मीद है। आर्यन 7 अक्टूबर तक के लिए NCB की कस्टडी में हैं।
आर्यन को खाना अन्य आरोपी की तरह दिया जा रहा
किंग खान के बेटे आर्यन फिलहाल नार्कोटिक्स
कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लॉकअप में हैं। जानकारी के मुताबिक, आर्यन ने जांच
एजेंसी से मंगलवार को कुछ साइंस की किताबें मांगी थीं, जिसे अधिकारियों ने
मुहैया करवा दिया है। किंग खान के बेटे आर्यन के लिए NCB दफ्तर के पास बने
नेशनल हिन्दू रेस्टोरेंट से खाना लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, किसी भी आरोपी को घर
से मनपसंद खाना नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) दफ्तर में मंगाने की
अनुमति नहीं दी गई है। दोनों समय नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) कस्टडी में सभी
आरोपियों को एक साथ ही खाना दिया जाता है।
मुंबई के वर्सोवा इलाके से एक और
ड्रग पैडलर गिरफ्तार
NCB ने आज सुबह मुंबई के वर्सोवा इलाके से एक और ड्रग पैडलर को पकड़ा है।
श्रेयस नायर की निशानदेही पर इसे उठाया गया है। क्रूज पर रेव पार्टी आयोजित करने
वाले इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के गिरफ्तार 4 आरोपियों को किला कोर्ट में आज पेश किया
जाएगा। इनकी पेशी 11 बजे के बाद हो सकती है।
4 लोग गिरफ्तार इवेंट आयोजित करने वाली कंपनी के
इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के जिन 4 आयोजकों को गिरफ्तार
किया गया है, उनकी पहचान गोपाल जी आनंद, समीर सहगल, मानव सिंघल और
भास्कर अरोड़ा के रूप में हुई है। NCB
ने इससे पहले गोवा जा रहे क्रूज जहाज से शनिवार
को आर्यन खान सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस केस में मुंबई
पुलिस की भी एंट्री हो गई है। मुंबई पुलिस का कहना है कि क्रूज शिप पार्टी के लिए
आयोजकों ने उससे परमिशन नहीं ली थी,
जो जरूरी है।
ये 12
आरोपी फिलहाल NCB कस्टडी में हैं...
1. आर्यन खान,
2. मुनमुन धमेचा
3. अरबाज मर्चेंट
4. इसमीत सिंह
5. मोहक जसवाल
6. गोमित चोपड़ा
7. नुपुर सारिका
8. विक्रांत छोकरी
9. अब्दुल कादिर शेख
10. श्रेयस नायर
11. मनीष राजगरिया
12. अविन साहू
किंग खान के समर्थन में उतरे फैन्स
किंग खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद सोशल
मीडिया पर लोग शाहरुख खान के समर्थन में उतर आए हैं। मन्नत के बाहर पूरी रात फैन्स
का जमावड़ा रहा। लोगों ने वहां 'वी स्टैंड विथ आर्यन खान' लिखे हुए बैनर लगाए
हैं। सोशल मीडिया में भी यह खूब ट्रेंड कर रहा है।
मन्नत के बाहर लगी एक होर्डिंग पर लिखा
था- 'इस दुनिया के हर कोने में बसे आपके फैन्स आपके बेहद और बिना किसी शर्त
के प्यार करते हैं। इस मुश्किल वक्त में हम आपके साथ हैं किंग, ख्याल रखना।'
No comments:
Post a Comment