Latest News

Thursday, October 07, 2021

पीएम मोदी ने काशी को दी तीन ऑक्सीजन प्लांट की सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के अस्पतालों में प्रधानमंत्री केयर्स फंड से लगे तीन ऑक्सीजन प्लांट की सौगात दी है। पीएम ने एम्स ऋषिकेश से बटन दबा कर वर्चुअल तरीके से लोकार्पण किया गया। एम्स ऋषिकेश में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम का प्रसारण जिले में बीएचयू ट्रामा सेंटर, जिला महिला अस्पताल में किया गया। इसके लिए तीनों जगह एलईडी टीवी लगाई गई थी।




वाराणसी जिले में बीएचयू अस्पताल और ट्रामा सेंटर में 1000 एलपीएम के 1-1 ऑक्सीजन प्लांट और जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा में भी इसी क्षमता का एक प्लांट प्रधानमंत्री केयर्स फंड से लगाया गया है। इसके अलावा बीएचयू में दो प्लांट और भी लग रहे हैं, इसका कामकाज शुरू हो गया है। सर सुन्दरलाल चिकित्सालय तथा ट्रामा सेंटर में नव निर्मित पीएसए प्लांट एक हजार एलपीएम की क्षमता का है,जिसका निर्माण एनएचएआई तथा डीआरडीओ ने संयुक्त रूप से किया है। तीनों प्लांट दोनों प्लांट पीएम केयर्स द्वारा वित्तीय सहायता से स्थापित किए गए हैं। बीएचयू में कार्यक्रम में प्रोफेसर के के गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक, सर सुन्दरलाल चिकित्सालय, प्रोफेसर सौरभ सिंह, आचार्य प्रभारी, ट्रामा सेंटर, अशोक पटेल, प्रतिनिधि विधायक कैंट, डॉक्टर अतुल कुमार सिंह, प्रतिनिधि मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी तथा विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों कर्माचारियों उपस्थित रहे। वहीं महिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में महिला अस्पताल की एसआईसी डॉ लीली श्रीवास्तव, मंडलीय अस्पताल के एसआईसी डॉ प्रसन्न कुमार, सहायक नर्सिंग अधीक्षिका पुष्पा देवी सहित अन्य मौजूद थे।

इस आर्टिकल को शेयर करें

No comments:

Post a Comment