दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी राजेंद्र प्रसाद घाट पर चल रहे शारदीय नवरात्र महोत्सव में मंगलवार सम्मिलित होने के लिए वाराणसी पहुंचे। सांसद मनोज तिवारी मंगलवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के सामने छठ पूजा कर लेकर धरना दे रहे थे, धरने के दौरान पुलिस द्वारा वाटर कैनन के इस्तेमाल से वह गिर गए थें, जिससे मनोज तिवारी के कान में चोट आई है। इसके चलते उनके वाराणसी दौरे पर संशय बना था।
तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को बताया संस्कृति विरोधी
वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे सांसद मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं बहुत तकलीफ में आज काशी आया हूं। अरविन्द केजरीवाल हिंदू धर्म के पर्व और त्योहारों के खिलाफ जो गलत नीति चला रहे हैं उसे यूपी, पंजाब और उत्तराखंड के लोगों के देखना चाहिये कि ये व्यक्ति कितना बड़ा संस्कृति विरोधी है।
अखिलेश यादव को मनोज तिवारी की नसीहत
मनोज तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार लोगों का विश्वास बीजेपी में बढ़ा है वो पहले कभी नहीं देखा गया कि पांच साल काम करने के बाद कोई सरकार इतनी लोकप्रीय हो गई हो। महिलाओं, युवाओं, किसानों, विद्यार्थियों और व्यापारियों में अब सुरक्षा की भावना है। सबको अपने ढंग से काम करने की पूरी छूट है। उत्तर प्रदेश में जो पूरानी राजनीत चलती थी वो अब खत्म हो चुकी है। अखिलेश यादव पहले अपने परिवार को संभाल ले फिर राजनीत देखें।
मनोज तिवारी ने प्रियंका को भी दिया जबाब
मनोज तिवारी ने वहीं लखीमपूर की घटना पर प्रियंका गांधी द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर बोलते हुए कहा कि इसमें उच्चसतरीय जांच हो रही है। जूडिशियल इंक्वारी हो रही है। दोषियों पर कार्रवाई भी होगी। लेकिन राजस्थान में एक दलित की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई क्या वो प्रियंका गांधी को दिखता है। साधू-संतो के साथ मॉब लिंचिंग होती है तब इन्हें दिखता है। विपक्षियों की नजर बराबर हो तब जनता इन्हें बराबरी पर देखेगी।
किसान बीजेपी के साथ हैं
कांग्रेस के किसान न्याय यात्रा पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि किसानों को पहली बार जिसने जीवन दिया, जिसने उनके खाते में पैसे दिये, जिसने उन्हें घर और शौचालय दिया उस भारतीय जनता पार्टी को किसान देख रहा है। विपक्षियों को अच्छी तरह पता है कि किसान बीजेपी के साथ है। पिछले पांच साल में विपक्षियों को बीजेपी के खिलाफ कुछ मिला नहीं तो अब लखीमपुर की घटना में जिसमें सरकार ही स्वयं न्यायिक जांच करा रही है। उसमें भी गल्तियां निकाल रहे हैं। मनोज तिवारी वहीं कश्मीरी आतंकवाद पर बोलते हुए कहा कि कश्मीर से अब कश्मीरी ब्राह्मणों का बिलकुल पलायन नहीं होगा। कश्मीर में आतंकी भी फ्रस्टेशन के दौर में हैं। हमारे पुलिस और सेना के जवान उच्चस्तरीय कार्रवाई कर रही है।
No comments:
Post a Comment