मीरजापुर अदलाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आज मंगलवार को सायं काल लगभग साढ़े चार बजे पिकअप गाड़ी पलटने से पांच लोग घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना अदलहाट की पुलिस चौकी नारायणपुर अन्तर्गत सिकिया मोड़ के पास पिकअप का टॉयर फट जाने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई ।
जिसमें करीब 10-15 लोग सवार थे, जो टेढ़ुवा बीर बाबा मंदिर से दर्शन पूजन कर वाराणसी वापस जा रहे थे । पिकअप में सवार पांच लोगों में लगभग पचास वर्षीय आशा पत्नी रामजी पटेल निवासिनी लोहता थाना लोहता वाराणसी,-मंजू पत्नी बचाऊ उम्र करीब-46 वर्ष निवासिनी कनेरी गंगापुर थाना राजातालाब वाराणसी, सुनीता पत्नी नन्दलाल उम्र करीब-46 वर्ष, -ममता पत्नी बेचन पटेल उम्र करीब-44 वर्ष, व अनिल पटेल (वाहन चालक)पुत्र रामसेवक पटेल उम्र करीब-44 वर्ष निवासी पहड़िया कैण्ट वाराणसी चोटिल हो गए । जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और इसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिस पर सूचना पर चौकी प्रभारी नारायणपुर द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस की मदद से घायल उपरोक्त पांचों लोगो को इलाज हेतु भिजवाया गया, जिन्हे हल्की प्रवृत्ति की चोटे आयी थी वर्तमान में घायलो की स्थिति सामान्य बताया गया ।
No comments:
Post a Comment