Latest News

Wednesday, October 13, 2021

चिरईगांव के ग्राम सभा नेवादा में दुर्गा पूजा समिति ने करवाया रात्रि जागरण

वाराणसी: शिवपुर विधान सभा क्षेत्र के नेवादा ग्राम में इस साल दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है क्योंकि पिछले साल कोरोना की वजह से दुर्गा पूजा नहीं मनाया गया था इसीलिए इस साल ग्रामवासी पूरे हर्षोउल्लास के साथ दुर्गा पूजा मना रहे है और इसी वजह से आज जागरण का प्रोग्राम रखा गया है । इस प्रोग्राम को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ इक्कट्ठा हुई थी। इस जागरण का आयोजन ग्राम सभा नेवादा की ब्राइट यंग स्टार क्लब के तत्वाधान में किया गया । राकी म्यूजिकल ग्रुप सलारपुर की जागरण पार्टी ने लोगो को अपने देवी गीतों के जरिये बाधें रखा जो लोग जहाँ बैठे थे वही वैठे रह गये।




कार्यक्रम की शुरुआत गांव की मानिंद और बुजुर्ग महिला श्रीमती बसंती देवी ने राकी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों को चुनरी देकर सम्मानित किया और उसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।



 

ब्राइट यंग स्टार क्लब कई वर्षो से निभा रहा जिम्मेदारी

दुर्गा पूजा की पूरी जिम्मेदारी पिछले कई वर्षो से ब्राइट यंग स्टार क्लब अपने कंधो पर लेकर सफलता पूर्वक निभाता आ रहा है जबकि आस पास के करीब 10 से 12 गांवों के लोग इकठ्ठा होते है और बिना प्रशासन की मदद लिए यह समिति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह बिना किसी स्वार्थ के करता आरहा है इस क्लब के प्रबंधक-कैलाशपति मौर्या, अध्यक्ष–संतोष राय, उपाध्यक्ष – जगदीश राय, सचिव–शमशेर सिंह, कोषाध्यक्ष–मनोज कुमार मौर्या और सूचनामंत्री–संतोष भगत और अन्य सदस्यगण अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे है|








अन्य कार्यक्रम:

दिनांक- 13 अक्तूबर को डिस्को कम्पटीशन   

दिनांक- 14 अक्टूबर को विरह दंगल (गायक – भईया लाल पाल और गायिका – अनीता राय)

दिनांक- 15 अक्टूबर को डिस्को कम्पटीशन फाइनल

दिनांक- 16 अक्टूबर को मूर्ती विसर्जन

No comments:

Post a Comment