चेकिंग के नाम पर आम आदमी को परेशान करना यह कोई नई बात नही है जैसा की हम जब सुबह पेपर पढ़ने के लिए उठाते है तो हमें जरुर ऐसी कोई घंटा पढ़ने के मिल ही जाती है इसी तरह पटना के आम आदमी ने ही पुलिस के खिलाफ एक विडियो ट्विटर पर शेयर किया है इस विडियो के सत्यता की पुष्टि पूर्वांचल खबर नही करता है|
देखिये विडियो
पटना के निवासी उत्कर्ष सिंह ने विडियो पोस्ट करते हुए लिखा
है कि अगर आप पटना में रहते हैं तो आपको पता होगा कि ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के नाम
पर किस कदर लोगों को रोज परेशान करती है। पटना की सड़कों पर बेवजह जाम लगा रहता है
और पुलिस का ध्यान सरकार और अपनी जेब भरने पर रहता है।
लेकिन पुलिस का सामना जब किसी जागरूक नागरिक से होता है तो फिर ये
होता है।
इस आर्टिकल को शेयर करें
No comments:
Post a Comment