Latest News

Wednesday, October 06, 2021

भदोही में बड़ी दहशत, एक और युवक की गला काट कर हत्या

यूपी के भदोही जिले में 24 घंटे के भीतर दूसरी हत्या से पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। मंगलवार की रात को सुरियावां थाना क्षेत्र में हुई हत्या के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस लगी ही थी कि बुधवार की सुबह भदोही कोतवाली क्षेत्र के मकदुमपुर में शव मिला है। उसकी गला रेतकर हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस शव का शिनाख्त कराने में जुट गई है।




भदोही-मिर्जापुर बाईपास मार्ग पर सुबह कुछ लोगों ने सड़क किनारे लहूलुहान एक शव देखा। घटना की जानकारी पुलिस टीम को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि युवक का गला रेता गया है। जिस युवक का शव मिला है उसकी उम्र करीब 28 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने भी घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया।

No comments:

Post a Comment