BHU में लगातार दूसरी बार बीएड और बीएड स्पेशल एजूकेशन से जुड़े चार पाठयक्रमों की प्रवेश परीक्षा टाली गई है। 29 सितंबर 21 को टालकर पहले नई तिथि 6 अक्तूबर 21 निर्धारित की गई थी लेकिन अब इसे 9 अक्तूबर 21 को कराया जाएगा। हालांकि पूर्व में 3 अक्तूबर को स्थगित बीएससी कृषि की प्रवेश परीक्षा बुधवार को कराई जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए प्रवेश पत्र का इंतजार करना पड़ा।
BHU में इस बार एनटीए की ओर से 28 सितंबर
से कराई जा रही प्रवेश परीक्षा में अधिकांश पाठ्यक्रमों की परीक्षा खत्म होने के
बाद अब अभ्यर्थियों को आंसर की के साथ परीक्षा परिणाम का इंतजार है। इस बीच एनटीए
की ओर से 29 सितंबर 21 को होने वाली बीएड मैथमेटिक्स, बीएड स्पेशल एजुकेशन, बीएड ह्यूमनिटी एंड सोशल साइंस
और बीएड की परीक्षा टालकर उसे 6 अक्तूबर को कराया जाना था।
5
अक्तूबर को एनटीए की वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसे अब छह से हटाकर 9 अक्तूबर दी गई
है। इसमें एनटीए की ओर से अधिकांश अभ्यर्थियों द्वारा बीएड प्रवेश परीक्षा का
प्रवेश पत्र डाउनलोड न करने का हवाला दिया गया है। वरिष्ठ निदेशक परीक्षा डा.
साधना पाराशर के अनुसार नौ अक्तूबर को यह परीक्षा 12.30 बजे से 3 बजे तक कराई
जाएगी।
No comments:
Post a Comment