Latest News

Thursday, October 07, 2021

खुशखबरी: अब आशा बहनों को भी मिलेगा स्मार्ट फोन, सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग को दिया निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना काल में आशा बहनों ने ग्राउंड जीरो पर बहुत सराहनीय प्रेरणास्पद कार्य किया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की तरह ही आशा बहनों को भी स्मार्टफोन से लैस किया जाना जरूरी है। सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि स्मार्टफोन क्रय करने की प्रक्रिया पूरी करते हुए फोन वितरण के भव्य समारोह आयोजन की तैयारी की जाए।




सीएम योगी ने यह निर्देश कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम- 9 की बैठक में बुधवार को दिए। सीएम योगी ने जिलों के पुलिस अधिकारियों व डीएम को निर्देश दिए कि त्योहारों का समय प्रारंभ हो रहा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पर्यावरण प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए।


इन 37 जिलों में एक भी केस नहीं

सीएम योगी ने कहा कि बुधवार को 37 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है, जबकि 18 जिलों में एक-एक एक्टिव केस शेष हैं। बीते 24 घंटे में हुई एक लाख 88 हजार 931 सैंपल की टेस्टिंग में 69 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। कुल 9 नए संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि 13 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। 


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 149 रह गई है, जबकि 16 लाख 86 हजार 857 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। बेहतर स्थिति बनाये रखने के लिए दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों की समुचित जांच की जाए। उत्तर प्रदेश में अब तक 11 करोड़ 17 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। 


8 करोड़ 90 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। यह टीकाकरण के लिए पात्र उत्तर प्रदेश की कुल आबादी के 60 फीसदी से ज्यादा है। 2 करोड़ 26 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। 15 फीसदी से अधिक लोग पूरी तरह टीका कवर प्राप्त कर चुके हैं। दूसरे डोज के लिए पात्र लोगों को समय से टीका कवर दिया जाए। वैक्सीन की उपलब्धता बनाने के लिए भारत सरकार से सतत संवाद-संपर्क बनाए रखें।

No comments:

Post a Comment