वाराणसी: मिर्जामुराद प्रतिभा उम्र की मोहताज नही होती ऐसा ही कर दिखाया पांच वर्ष बाईस दिन की बच्ची ने दो मिनट छप्पन सेंकड मे 195 देशों के झंडे को पहचानकर उस देश का नाम बताकर रिकॉर्ड बनाया है, विडियो बनाकर रिकार्ड बुक में नाम दर्ज कराने के लिए ईमेल भेजा इंडिया बुक की ओर से ईमेल के जरिए 2022 के बुक में नाम दर्ज करने का संदेश भी भेजा!
बहेड़वा गाँव निवासी अश्विनी मिश्रा की पुत्री दृष्टि मिश्रा राजा तालाब स्थित निजी विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा है, वह तिरंगा वस्त्र धारण कर डेढ़ वर्ष से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के साथ ही पौधारोपण, सफाई, हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक भी कर रही हैं! 15 अगस्त 2016 को पैदा हुई, बच्ची के मन में इस वर्ष 15 अगस्त को अपनी जन्मतिथि पर कुछ रिकार्ड बनाने का विचार आया दो माह तक तैयारी की और सफलता पाई, दृष्टि अब देशों के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपतियों के नाम को लेकर रिकार्ड बनाने की तैयारी में है
दृष्टि की पीएम व सीएम का आशीर्वाद लेने की हार्दिक इच्छा है
चंदौली व खजुरी के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आगमन के दौरान दृष्टि ने प्रशासनिक अधिकारियों से पीएम आशीर्वाद लेने के लिए गुहार लगाई थी अधिकारियों ने भी दृष्टि को पीएम आशीर्वाद दिलाने के लिए काफी मशक्कत की थी, मंच तक भी पहुँची थी, परन्तु पीएम की व्यस्तता के कारण पीएम आशीर्वाद मिलने से वंचित रह गई, प्रशासनिक अधिकारियों ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि भविष्य में बहुत बड़ी अफसर बनोगी!
देखिये विडियो में मासूम दृष्टि कैसे दे रही है जबाब
रिपोर्टर की खास रिपोर्ट वाराणसी से
No comments:
Post a Comment