सुभासपा प्रदेश सचिव सुनील पटेल के पिता चौहर्या पटेल विधानसभा शहर उत्तरी ग्राम घुरहू पुर सारनाथ वाराणसी का 13 अक्टूबर दिन बुधवार को स्वर्गवास हो गया था जिनको श्रधांजलि देने के लिए सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और उनके साथ अजगरा के विधायक कैलाशनाथ सोनकर, प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह, रमेश राजभर, जागेश्वर राजभर, दशरथ राजभर, 56 राजभर, रुद्र विश्वकर्मा, वीरेंद्र पाल, गोविंद राजभर, गुलाब पटेल, आदि सुनील पटेल के घर पहुंचे। वहाँ मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया।
सोनभद्र जाने से पहले मीडिया से की बात
अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भागीदारी संकल्प मोर्चा के सहयोगी दल के कद्दावर
नेता ओमप्रकाश राजभर आज 21 अक्टूबर को एक बार फिर अपने पुराने सहयोगी भारतीय जनता
पार्टी पर जमकर बरसे। दरअसल आज ओमप्रकाश राजभर वाराणसी से सोनभद्र जाने के लिए
निकलते हुए कचहरी सर्किट हाउस के पास बीच सड़क पर ही ओपी राजभर मीडिया से बात किया।
ओमप्रकाश राजभर ने 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग जाने के बाद बीजेपी के जश्न मनाये
जाने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यदि सर्वे हो जाएगा तो इनके झूठ का पुलिंदा खुल
जायेगा और अगर सरकार को जनता को भरोसा दिलाना और वह माननीय मोदी जी के क्षेत्र बनारस
में ही सर्वे करा ले तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। मीडिया से बात
करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि अभी ग्रामीण इलाकों में 5 परसेंट लोगों को भी
वैक्सीन नहीं लगा है और शहर के इलाके में भी 30-40 प्रतिशत लोग अभी तक वैक्सीन
नहीं लगवाए हैं। यह सब कुछ फर्जी है। इतना ही नहीं ओमप्रकाश राजभर ने यह भी कहा कि
भाजपा के लोग काम अगर 10 पैसे का करते है और उसे 90 पैसा बताते हैं।
सपा के साथ आने के बाद भाजपा को सत्ता के
बाहर करने का किया दावा
ओपी राजभर ने कहा कि भागीदारी संकल्प
मोर्चा में अब तक 10 दलों का गठबंधन हुआ है इसके बाद ही ओमप्रकाश राजभर ने
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ
मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सुभासपा का भी सपा के साथ गठबंधन लगभग तय माना जा
रहा है। इस मुलाकात के बाद जब ओपी राजभर से पूछा गया कि अखिलेश से मिले तो अब क्या
रणनीति है? इसके जवाब में ओपी
राजभर ने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है, इस बदलाव के लिए अखिलेश भी तैयार हैं और भागीदारी संकल्प मोर्चा
भी तैयार है। हम सभी लोग साथ में मिलकर 2022 में सरकार बनाएंगे और भारतीय जनता
पार्टी को सत्ता से बाहर करेंगे।'
हलधरपुर मऊ मैदान में औपचारिक रूप से होगा
गठबंधन का ऐलान'
ओपी राजभर ने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई
से और भ्रष्टाचार से परेशान है। महिलाओं की सुरक्षा, जातिगत जनगणना,
सामाजिक न्याय
समिति की रिपोर्ट, गरीबों का बिजली का
बिल माफ और उनका इलाज फ्री हो। ओपी राजभर ने कहा कि मऊ के हलधरपुर का मैदान है
जहां टेंट लग रहा है, तैयारी हो रही है, 27 अक्टूबर को गठबंधन का ऐलान किया जाएगा।
जब ओपी राजभर ने पूछा गया कि क्या एआईएमआईएम के ओवैसी भी साथ होंगे तो उन्होंने
कहा कि 27 अक्टूबर को मऊ के हलधरपुर में आप सभी को निमंत्रण है, आइए और साथ में देखिए क्या - क्या होता है।
अखिलेश शिवपाल के रास्ते अलग लेकिन रथ आकर
मिलेगा लखनऊ में
ओमप्रकाश राजभर के भागीदारी संकल्प मोर्चा
से प्रगतशील समाजवादी पार्टी का भी गठबंधन हुआ है। ऐसे में अखिलेश यादव के साथ आने
पर क्या चाचा भतीजे के आपसी मतभेद दूर होंगे? इस सारे विवाद पर ओमप्रकाश राजभर ने जवाब दिया कि परिवार का
झगड़ा है, लेकिन परिवार एक हो
जाता है। चाचा - भतीजा हैं आपस में बैठकर बात कर लेंगे। हमारा प्रयास होता है कि
परिवार में झगड़ा ना हो। जहां तक मतभेद की बात है तो देखिये यदि विरोधी की बात कर
रहे हैं तो सपा और बसपा धुर विरोधी थी, उनका 36 का आंकड़ा था लेकिन दोनों 36 से 63 हो गए। दोनों अलग
अलग राजनीतिक मंच पर रहते हैं तो तीर धनुष चलाते है लेकिन जब दोनों साथ में जाते
हैं तो तीर धनुष रख दूसरा हथियार उठा लेते है, ऐसे ही चाहे शिवपाल जी हो या अखिलेश यादव, अभी भले ही दोनों की विजय यात्रा निकली है
लेकिन सारी सड़कें अंत में लखनऊ में जाकर मिलती हैं और फिर लखनऊ से अलग-अलग करके
जाती है, दिल्ली में जाकर
मिलती हैं। ऐसे में चाचा और भतीजा सभी आकर लखनऊ में एक साथ मिल जाएंगे।
ओपी राजभर का दावा
ओपी राजभर ने मीडिया के लोगो से बात करते
हुआ कहा कि इसके पहले चुनाव में हमारी पार्टी बीजेपी के साथ थी तो बीजेपी की सरकार
बन गयी लेकिन इस बार हमारी पार्टी सपा के साथ है तो इस बार चुनाव में सपा जीतेगी
और सपा की ही सरकार बनेगी|
इस
आर्टिकल को शेयर करें
मोबाइल नंबर 08800775090 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment