Latest News

Thursday, May 01, 2025

3 मई को चिरईगांव ब्लाक के खण्डेश्वरी बाबा इंटर कॉलेज के पास लगेगा रोजगार मेला

वाराणसी: योगी सरकार काशी में रोजगार महाकुम्भ का आयोजन करने जा रही है। सरकार का युवाओं को घर में नौकरी देने का संकल्प पूरा हो रहा है। यह मेला स्थानीय युवाओं के लिए रोज़गार के नए द्वार खोलेगा और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय करीब 40 से अधिक कंपनियां रोजगार के अवसर लेकर आ रही है । योगी सरकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में भी संविदा पर नौकरी पाने का अवसर दे रही है। वृहद् रोजगार मेले में 7 हज़ार से अधिक युवाओ को नौकरी दने का लक्ष्य है। 


यह भी पढ़ें: वाराणसी में बदले गए 4 थाना प्रभारी, जानिए किसे कहां भेजा गया

रोजगार मेले में अधिकतम सालाना सैलरी 3 लाख तक होगी। वृहद रोजगार मेले का आयोजन 3 मई को 2 बजे से चिरईगांव,ब्लाक के खण्डेश्वरी बाबा इंटर कॉलेज के बगल के मैदान में होगा। इस मौके पर पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं के अंतर्गत लाभ वितरण किया जाएगा और सभी निर्माण श्रमिकों के लिए श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण कैंप एवं जागरूकता हेतु विशाल कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। 

यह भी पढ़ें: MSME मंत्रालय ने टेक्नोलॉजी पार्क के लिए मांगी 25 एकड़ जमीन, क्रिकेट स्टेडियम के पास बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग

बेहतर कानून व्यवस्था ,कनेक्टिविटी और मजबूत मूलभूत ढांचे के कारण कंपनियां वाराणसी में युवाओं को नौकरी देने के लिए खुद उनके शहर तक आ रही है। करोना काल में योगी सरकार ने अपने शहर में नौकरी दिलाने का वादा किया था, उसे लगातार पूरा कर रही है वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने जानकारी दिया कि वृहद रोजगार मेले में 40 से अधिक बहुराष्ट्रीय व राष्ट्रीय कंपनियां प्रतिभाग करेगी। जिसमे 7 हज़ार से अधिक जॉब ऑफर दिया जाना प्रस्तावित है। प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों रोजगार संगम पोर्टल पर और ऑन स्पॉट भी पंजीयन करा सकते है। इस मेले में नामी कंपनियां भाग लेंगी। इसमें आईटी , निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंकिंग, पर्यटन और सेवा ,सुरक्षा आदि क्षेत्र की प्रमुख कंपनियां युवाओं की भर्ती करेंगी। 

यह भी पढ़ें: सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा दी गई भावभीनी विदाई

रोजगार मेले में प्रमुख प्रतिभाग करने वाले कंपनियां

एल एंड टी कंपनी ,इफको ,एसबीआई ,पीएनबी,बैंक ऑफ बड़ोदा ,होटल ताज ,टाटा मोटर्स महिंद्रा,टीवीएस, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक,ओरबेल इलेक्ट्रॉनिक्स ,आरके सोलर यूपी राज्य परिवहन निगम में संविदा पर चालक की भर्ती ,डिक्सन इंटरनेशनल नोएडा ,एसआईएस सिक्योरिटी, राष्ट्रीयकृत बैंक, ऑटोमोबाइल कंपनी, सिक्योरिटी सलूशन कंपनी, टेक्सटाइल, फुटवियर, सर्विस सेक्टर, रियल एस्टेट, सेल्स एंड मार्केटिंग, आईटी सॉफ्टवेयर, एजुकेशन जैसे कई सेक्टर से जुड़ी प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी।

यह भी पढ़ें: सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा दी गई भावभीनी विदाई

रोजगार मेले में कौन हो सकता है शामिल 

अभ्यर्थी को अपने साथ बायोडाटा (फोटो, आधार कार्ड आदि) लाना आवश्यक है। वृहद रोजगार मेला में हाईस्कूल / इंटर/ स्नातक/ परास्नातक/आई०टी०आई०/, डिप्लोमा/एम०बी०ए०/बी०बी०ए०/बी टेक आदि उत्तीर्ण अभ्यर्थी  निःशुल्क रूप से प्रतिभाग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में बदले गए 4 थाना प्रभारी, जानिए किसे कहां भेजा गया

वाराणसी में बदले गए 4 थाना प्रभारी, जानिए किसे कहां भेजा गया

वाराणसी: कमिश्रेट में चार थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बुधवार देर शाम दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर कानून व्यवस्था को मजबूती दी है। 



इनमें शिवपुर थाना प्रभारी विजय शुक्ला को दशाश्वमेध थानेदार बनाया गया है। चौबेपुर थाने पर तैनात एसआई राजू कुमार को शिवपुर थाने की कमान सौंपी गई है। लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को चितईपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं चितईपुर थाना प्रभारी निकिता सिंह को लोहता थाने का प्रभारी बनाया गया है।

Wednesday, April 30, 2025

MSME मंत्रालय ने टेक्नोलॉजी पार्क के लिए मांगी 25 एकड़ जमीन, क्रिकेट स्टेडियम के पास बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में टेक्नोलॉजी पार्क खुलेगा। उधर, गंजारी में तैयार हो रहे बीसीसीआई के क्रिकेट स्टेडियम के समीप मल्टी लेवल पार्किंग बनेगी। दोनों ही प्रोजेक्ट के लिए जिला प्रशासन और विकास प्राधिकरण को जमीन की तलाश है। 


यह भी पढ़ें: सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा दी गई भावभीनी विदाई

25 एकड़ में टेक्नोलॉजी पार्क

सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम मंत्रालय ने वाराणसी में टेक्नोलॉजी पार्क के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा है। पार्क के लिए मंत्रालय की तरफ से 25 एकड़ जमीन की मांग की गई है। उप जिलाधिकारी बिपिन कुमार ने बताया कि टेक्नोलॉजी पार्क के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर के साथ ही वाराणसी को अन्य जिलों से जोड़ने वाले मार्ग पर भी भूमि की तलाश की जा रही है। 


कंपनियों की होगी स्थापना, तैयार होंगे युवा

टेक्नोलॉजी पार्क स्टार्टअप और टेक कंपनियों के लिए भी अनुकूल माहौल तैयार करते हैं,ताकि वे आकर अच्छे से स्थापित हो सकें।टेक्नो पार्क में मिलने वाले बुनियादी ढांचे की बदौलत कम्पनियां आराम से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और निर्धारित उदेश्यों को प्राप्त करने की दिशा में काम करने में सक्षम होंगी। कंपनी की स्थापना का सीधा परिणाम नौकरियों का सृजन होगा और अधिक लोगों को नौकरियां मिल सकेंगी। युवाओं के कौशल विकास की सुविधा होगी। युवाओं को शहर छोड़कर दूसरी जगह नौकरी के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: चार दिन से लापता अधेड़ का शव कुएं में मिला, प्रधान सहित चार पर हत्या का आरोप

गंजारी क्रिकेट स्टेडियम के समीप बनेगा मल्टीलेवल पार्किंग

"गंजारी में निर्माणाधीन बीसीसीआई के क्रिकेट स्टेडियम के समीप बहुमंजिला पार्किंग बिल्डिंग तैयार होगी। रिंग रोड पर तैयार हो रहे क्रिकेट स्टेडियम के लिए वैकल्पिक मार्ग, ट्रैफिक को लेकर मंथन शुरू हो चुका है। मल्टी लेवल पार्किंग के लिए स्टेडियम के समीप जमीन की तलाश शुरू हो गई है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम के बाहर क्रिकेट मैच के दौरान पार्किंग, ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए। डीएम सत्येंद्र कुमार ने वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। पुलकित गर्ग ने एडीएम प्रोटोकॉल, एसीपी ट्रैफिक, एसडीएम राजातालाब, लोक निर्माण के अधिकारियों के साथ बैठक की। सबसे पहले पार्किंग के लिए जमीन की तलाश के लिए एसडीएम को जिम्मा सौंपा गया है। लोक निर्माण विभाग को एक वैकल्पिक मार्ग तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में हड़कंप: तीन घरों से पकड़े गए 80+ अवैध घुसपैठिए, फर्जी बंगाल के दस्तावेज बरामद!

सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा दी गई भावभीनी विदाई


वाराणसी: दिनांक 30 अप्रैल 2025 को पुलिस कमिश्नरेट के कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे सहायक पुलिस आयुक्त धनञ्जय मिश्रा, उपनिरीक्षक दयावन्ती सिंह एवं उर्दू अनुवादक शाहनवाज अहमद को भावभीनी विदाई दी गई।



समारोह में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सेवानिवृत्त अधिकारियों को पुष्पमालिका, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के अनुकरणीय सेवाभाव, निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता की सराहना की और उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा दीर्घायु जीवन की कामना की। साथ ही, यह भी आशा जताई कि भविष्य में भी विभाग को उनके अनुभवों और मार्गदर्शन का लाभ प्राप्त होता रहेगा।


इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था/मुख्यालय) एस. चनप्पा, पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंशवाल, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय/वरुणा) प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी. तथा अपर पुलिस उपायुक्त (लाइन) श्रुति श्रीवास्तव सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बाबा साहब की तस्वीर काटकर अखिलेश की तस्वीर लगाने पर सियासी भूचाल!

लखनऊ: सपा के पोस्टर विवाद ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में उबाल ला दिया है। इस पर BJP ने कहा कि यह एक अक्षम्य अपराध है और अखिलेश यादव लोगों से मांगे माफी। इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी तेवर दिखाए...




लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आधी तस्वीर काटकर, उसी हिस्से में अखिलेश यादव की तस्वीर लगाने पर बीजेपी ने जमकर हमला बोला है।


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा
"यह बाबा साहब का अपमान है, सपा की दूषित मानसिकता उजागर हुई है।" उन्होंने चेताया कि "देश की जनता इसे कभी माफ नहीं करेगी।"


मंत्री असीम अरुण बोले
"होर्डिंग में खुद को बाबा साहब के बराबर दिखाना सपा की दूषित मानसिकता और अनुयायियों की आस्था पर कुठारा घात है।"


मायावती ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा
"आतंकी हमले और बाबा साहब के नाम पर राजनीति नहीं, एकता की ज़रूरत है।" उन्होंने सपा-कांग्रेस को चेताया कि "BSP सड़कों पर भी उतर सकती है।"

चार दिन से लापता अधेड़ का शव कुएं में मिला, प्रधान सहित चार पर हत्या का आरोप

वाराणसी: जंसा थाना क्षेत्र के कुंडरिया गांव में मंगलवार सुबह सिवान में स्थित एक पुराने कुएं से सड़ांध उठने लगी। जिसके बाद ग्रामीण जब समीप पहुंचे तो कुएं में एक शव उतराता नजर आया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया, जिसकी पहचान चार दिन से लापता चल रहे अधेड़ फयाराम राजभर (56 वर्ष) के रूप में की गई। मृतक मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव का निवासी था और प्राइवेट लाइनमैन के तौर पर कार्य करता था।



परिजनों के अनुसार, फयाराम बीते 25 अप्रैल की देर शाम गांव के एक भंडारे का प्रसाद लेने निकले थे। रास्ते में जंसा थाना क्षेत्र के कुंडरिया गांव निवासी रहीस खान ने उन्हें पास के एक देसी शराब ठेके पर ले जाकर अत्यधिक शराब पिलाई और फिर कथित रूप से उनका अपहरण कर लिया। इसके बाद से फयाराम लापता थे। परिजनों ने उन्हें काफी खोजने का प्रयास किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। अंततः 28 अप्रैल को मिर्जामुराद थाने में गुमशुदगी की लिखित सूचना दी गई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


मंगलवार को परिजन जब एक बार फिर तलाश में निकले, तब कुंडरिया गांव के सिवान से तेज दुर्गंध की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब कुएं में झांक कर देखा तो एक शव तैरता मिला, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जंसा थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह और एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। शव की स्थिति को देखते हुए फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, पुलिस को घटनास्थल से एक लाठी भी बरामद हुई है, जिसे हत्या में प्रयुक्त हथियार माना जा रहा है।


डॉग स्क्वॉड ने जांच के दौरान रहीस खान के घर के आसपास लगभग 500 मीटर तक खोजबीन की और फिर लौट आया, जिससे संदेह और गहरा गया। मृतक की पत्नी बचनी देवी ने कुंडरिया गांव के ग्राम प्रधान मोहित सिंह, रहीस खान, दीपू मिश्रा और बधई सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उनके पति दो पुत्र और दो पुत्रियों के पिता थे और परिवार के इकलौते कमाने वाले थे। घटना के बाद से बचनी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।


पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रहीस खान और ग्राम प्रधान मोहित सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह उर्फ लक्कड़ पहलवान, सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि रामविलास पटेल और भासपा के स्थानीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।