Latest News

Wednesday, April 30, 2025

सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा दी गई भावभीनी विदाई


वाराणसी: दिनांक 30 अप्रैल 2025 को पुलिस कमिश्नरेट के कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे सहायक पुलिस आयुक्त धनञ्जय मिश्रा, उपनिरीक्षक दयावन्ती सिंह एवं उर्दू अनुवादक शाहनवाज अहमद को भावभीनी विदाई दी गई।



समारोह में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सेवानिवृत्त अधिकारियों को पुष्पमालिका, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के अनुकरणीय सेवाभाव, निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता की सराहना की और उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा दीर्घायु जीवन की कामना की। साथ ही, यह भी आशा जताई कि भविष्य में भी विभाग को उनके अनुभवों और मार्गदर्शन का लाभ प्राप्त होता रहेगा।


इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था/मुख्यालय) एस. चनप्पा, पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंशवाल, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय/वरुणा) प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी. तथा अपर पुलिस उपायुक्त (लाइन) श्रुति श्रीवास्तव सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment