वाराणसी: जंसा थाना क्षेत्र के कुंडरिया गांव में मंगलवार सुबह सिवान में स्थित एक पुराने कुएं से सड़ांध उठने लगी। जिसके बाद ग्रामीण जब समीप पहुंचे तो कुएं में एक शव उतराता नजर आया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया, जिसकी पहचान चार दिन से लापता चल रहे अधेड़ फयाराम राजभर (56 वर्ष) के रूप में की गई। मृतक मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव का निवासी था और प्राइवेट लाइनमैन के तौर पर कार्य करता था।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में हड़कंप: तीन घरों से पकड़े गए 80+ अवैध घुसपैठिए, फर्जी बंगाल के दस्तावेज बरामद!
परिजनों के अनुसार, फयाराम बीते 25 अप्रैल की देर शाम गांव के एक भंडारे का प्रसाद लेने निकले थे। रास्ते में जंसा थाना क्षेत्र के कुंडरिया गांव निवासी रहीस खान ने उन्हें पास के एक देसी शराब ठेके पर ले जाकर अत्यधिक शराब पिलाई और फिर कथित रूप से उनका अपहरण कर लिया। इसके बाद से फयाराम लापता थे। परिजनों ने उन्हें काफी खोजने का प्रयास किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। अंततः 28 अप्रैल को मिर्जामुराद थाने में गुमशुदगी की लिखित सूचना दी गई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मंगलवार को परिजन जब एक बार फिर तलाश में निकले, तब कुंडरिया गांव के सिवान से तेज दुर्गंध की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब कुएं में झांक कर देखा तो एक शव तैरता मिला, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जंसा थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह और एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। शव की स्थिति को देखते हुए फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, पुलिस को घटनास्थल से एक लाठी भी बरामद हुई है, जिसे हत्या में प्रयुक्त हथियार माना जा रहा है।
डॉग स्क्वॉड ने जांच के दौरान रहीस खान के घर के आसपास लगभग 500 मीटर तक खोजबीन की और फिर लौट आया, जिससे संदेह और गहरा गया। मृतक की पत्नी बचनी देवी ने कुंडरिया गांव के ग्राम प्रधान मोहित सिंह, रहीस खान, दीपू मिश्रा और बधई सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उनके पति दो पुत्र और दो पुत्रियों के पिता थे और परिवार के इकलौते कमाने वाले थे। घटना के बाद से बचनी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रहीस खान और ग्राम प्रधान मोहित सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह उर्फ लक्कड़ पहलवान, सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि रामविलास पटेल और भासपा के स्थानीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
No comments:
Post a Comment