वाराणसी: आज दिनांक 27/01/26 को नेशनल इक्वल पार्टी संयोजक शशिप्रताप सिंह क्षेत्रीय मीडिया से बात चीत करते हुए कहा कि मंडल कमीशन के तर्ज पर यह कानून लाया गया है जो भाईचारे को खत्म करने जैसा है, बीजेपी को पिछड़ा दलित का वोट चाहिए समान्य जाति का वोट नही।
यह भी पढ़ें: सीडीओ की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
यूजीसी कानून के पहले आपसी भाईचारा ठीक चल रहा था हम स्वर्ण जाति के लोग इस कानून का विरोध करेंगे अपने शिक्षा की कलम से मुकबला करेंगे स्वर्ण के हाथ में कलम का तलवार है समय आने पर इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा, समाजवादी पार्टी के पीडीए से घबराई हुई सरकार है।
यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर मंडलायुक्त ने किया ध्वजारोहण, संवैधानिक मूल्यों को अपनाने का किया आह्वान
शशिप्रताप सिंह ने कहा कि इसका खामियाजा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से मिलना शुरू हो जायेगा 2027 आते आते जुमला और विनाश कारी सरकार स्वाहा हो जायेगी। बीजेपी में 165 समान्य जाति के सांसद है देश भर में सैकड़ों विधायक और एम एल सी है लेकिन सबकी जुबान पर नौताल लगा है। बहुत ही शर्मनाक बात है।

No comments:
Post a Comment