वाराणसी: पिंडरा तहसील पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा द्वारा हुआ संपूर्ण समाधान दिवस पर जनता की फरियाद उप जिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा तहसीलदार कुलवंत सिंह समस्त नायब तहसीलदार सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे। संपूर्ण समाधान दिवस पर कल प्रार्थना पत्र 127 प्रार्थना पत्र आए जिसमें केवल तीन निस्तारण हुआ।
यह भी पढ़ें: ठंड और गलन से ठिठुरी काशी, औसत से पांच डिग्री नीचे तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर दर्ज कराई गई शिकायतों के निस्तारण को लेकर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। तहसील पिंडरा अंतर्गत ग्राम सभा पिंडरा में इंटरलॉकिंग व खड़ंजा निर्माण में कथित घोटाले की जांच की मांग को लेकर दिया गया प्रार्थना पत्र बीतने के बाद भी संबंधित अधिकारियों की फाइलों में ही अटका हुआ है।
ग्राम पिंडरा उसरासहित निवासी विनय कुमार सिंह पुत्र स्व. अनिल सिंह ने बताया कि उन्होंने 6 दिसंबर 2025 को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्रार्थना पत्र संख्या 30099525001023 प्रस्तुत कर ग्राम सभा पिंडरा में कराए गए इंटरलॉकिंग और खड़ंजा निर्माण कार्य में भारी अनियमितताओं की शिकायत की थी। आरोप है कि निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया।
यह भी पढ़ें: कफ सिरप कांड में आरोपियों को हाईकोर्ट से करारा झटका, गिरफ्तारी का रास्ता हुआ साफ
शिकायतकर्ता का कहना है कि प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद मामले का निस्तारण नहीं किया गया है। वहीं, कथित रूप से हुए धन गमन को लेकर भी कोई विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान है, लेकिन शिकायत लंबित रहना इस व्यवस्था की गंभीरता पर प्रश्नचिह्न लगाता है। लोगों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें: पूजा स्थलों पर कोई कर नहीं लगाया जाएगा, किसी भी पूजा स्थल के खिलाफ कोई कार्रवाई प्रस्तावित नहीं है - नगर आयुक्त
इस संबंध में शिकायतकर्ता ने प्रशासन से जल्द जांच शुरू कर निर्माण कार्य में हुई अनियमितताओं का खुलासा करने और जिम्मेदारों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस शिकायत को कितनी गंभीरता से लेते हुए कब तक कार्रवाई करता है।
यह भी पढ़ें: पूजा स्थलों पर कोई कर नहीं लगाया जाएगा, किसी भी पूजा स्थल के खिलाफ कोई कार्रवाई प्रस्तावित नहीं है - नगर आयुक्त

No comments:
Post a Comment