वाराणसी: विधानसभा रोहनिया क्षेत्र में विकास की कड़ी को गति प्रदान करते हुए रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने शुक्रवार को सांसद आदर्श गांव कुरहुआ में 4 करोड़ 30 लाख के लागत की विभिन्न चयनित कार्यों का विधिवत हवन पूजन के साथ भूमि पूजन व शिलान्यास किया।
रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों व योजना के बारे में वर्णन करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास करना हमारा मुख्य ध्येय है। सहायक अभियंता अरुण कुमार राय ने बताया कि गांव के विकास के लिए 3800 मीटर लम्बी इंटरलॉकिंग कार्य ,3200 मीटर सीवर का कार्य, 480 मीoआरसीसी नाली,5 हाई मास्ट लाईट, 20 सोलर लाइट, 10 डस्टबिन,1पेय जल उच्चीकरण,10 सीसी कैमरा,11 साइनेज, प्रधानमंत्री सामुदायिक भवन, बारात घर इत्यादि विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है जिसमें 30% धनराशि प्राप्त हो चुकी है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र पटेल, प्रदेश महासचिव डॉक्टर उमेश पटेल,जिलाध्यक्ष युवा मंच मानस सिंह, अवर अभियंता राजेश कुमार, श्यामबली पटेल ,राजकुमार वर्मा,आदर्श पटेल ,अवधेश प्रधान, रमेश पटेल, लालचंद पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment