Latest News

Wednesday, December 24, 2025

प्रतिदिन दो करोड़ संपत्ति कर वसूली का नगर आयुक्त ने दिया लक्ष्य

वाराणसी: नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के स्पष्ट एवं सख्त निर्देशों के क्रम में नगर निगम वाराणसी द्वारा संपत्ति कर वसूली को लेकर चलाए जा रहे अभियान का निर्णायक असर अब साफ दिखाई देने लगा है। संपत्ति कर जमा न करने वाले भवन स्वामियों को जारी नोटिस के परिणामस्वरूप एक ही दिन में 199 भवन स्वामियों द्वारा लगभग 40 लाख रुपये नगर निगम में जमा किए गए।


यह भी पढ़ें; सोशल मीडिया से मिले सुराग पर कैंट पुलिस ने गुम हुई सोने की चेन बरामद की

नगर निगम द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है कि संपत्ति कर की अनदेखी करने वाले भवन स्वामियों के विरुद्ध अब कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसी क्रम में शहर के सभी जोनों में संपत्ति कर वसूली हेतु विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं, जिनमें आज 117 लोगों ने लगभग 17 लाख रुपये की धनराशि जमा की। नगर निगम यह भी स्पष्ट करता है कि वर्तमान में जिन भवनों के 100 मीटर की दूरी पर पेयजल एवं सीवर लाइन उपलब्ध है, उन्हें नियमानुसार जलकर एवं सीवर कर में छूट दी जा रही है, परंतु इसका लाभ केवल सत्यापन उपरांत पात्र भवन स्वामियों को ही दिया जाएगा। नगर निगम की टीमें कैंपों के माध्यम से सघन सत्यापन कार्यवाही कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में ट्रैफिक सुधार को लेकर पुलिस कमिश्नर खुद उतरे सड़क पर, 699 वाहनों का चालान 2 पर FIR

नगर आयुक्त श्री हिमांशु नागपाल ने सख्त शब्दों में चेतावनी दी है कि जो भवन स्वामी जानबूझकर संपत्ति कर जमा नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध नोटिस, कुर्की एवं विधिक कार्यवाही की जाएगी। किसी भी प्रकार की ढिलाई या बहाने को स्वीकार नहीं किया जाएगा। आम नागरिकों एवं भवन स्वामियों से अंतिम अपील की जाती है कि नगर निगम द्वारा लगाए जा रहे कैंपों का तत्काल लाभ उठाते हुए अपने भवन का संपत्ति कर जमा करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे। 

यह भी पढ़ें: मंडलायुक्त ने गोदौलिया रोपवे स्टेशन की प्रगति देखी, समयसीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके अधीनस्थ राजस्व निरीक्षक प्रतिदिन 4 ऐसे भवन जिनपर करारोपण कम किया गया है या कर की परिधि में नहीं हैं, को चिन्हित करते हुए कर निर्धारण की परिधि में लाते हुए वसूली करेंगे। साथ ही सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके द्वारा स्थलीय भवनों की जांच की जाएगी, उनके द्वारा प्रतिदिन 2 करोड़ संपत्ति कर वसूली का लक्ष्य दिया गया है।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोडिन कफ सिरप मामले में रखा सरकार का पक्ष, बोले-मामले में कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा

No comments:

Post a Comment