वाराणसी: दालमंडी में दोपहर एक बजे से पीडब्ल्यूडी की टीम ध्वस्तीकरण की कार्रवाई एक बार फिर शुरू की। इस दाैरान सत्तार मार्केट यानी डी. 50/209 डी 1 नंबर के मकान पर कार्रवाई की गई। इसमें चार मंजिला मकान में 14 कमरे और 14 गोदाम है। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दाैरान किसी ने अपना विरोध दर्ज नहीं किया।
दालमंडी में आरआरएफ की, पीएसी और स्थानीय पुलिस की टीम गश्त करती रही। दोनों तरफ से रास्ते बंद कर दिए गए थे। असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस अतुल अंजन त्रिपाठी का कहना है कि शुक्रवार इमरान उर्फ बबलू नाम के एक आदमी को सरकारी काम में रुकावट डालने के लिए गिरफ्तार किया गया था। उसे पूछताछ के लिए कई बार पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। उसे कल गिरफ्तार करके ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया। वीडियो फुटेज के जरिए अफवाहें या अफरातफरी फैलाने वाले दूसरे संदिग्धों की भी पहचान की जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई को करने से पहले पीडब्ल्यूडी ने घरों के मालिकों को रजिस्टर किया था और मुआवजा दिया था।
यह भी पढ़ें: काशी में बिना अनुमति होटल में ठहराए 10 विदेशी मेहमान, IB की सूचना पर पहुंची पुलिस; संचालक-प्रबंधक पर FIR
सपा नेता को उठा ले गई थी पुलिस
एक दिन पहले यानी शुक्रवार को दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण योजना में बाधा पहुंचाने के आरोपी और सपा के पूर्व महानगर सचिव इमरान अहमद को चौक पुलिस ने दालमंडी से गिरफ्तार कर लिया था। विरोध में सपा महानगर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता चौक थाने पहुंच गए। पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किए, लेकिन किसी की नहीं चली। दो दिन पहले चौड़ीकरण योजना में बाधा पहुंचाने के आरोप में इमरान उर्फ बबलू, मो. सलीम समेत 30 अज्ञात पर वीडीए के जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति ने चौक थाने में केस दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें: 19 सेकेंड में दो लाख का माल उड़ा ले गया उचक्का, महिला प्रोफेसर की कार से दिनदहाड़े कांड, सीसीटीवी में कैद पूरी घटना
अन्य आरोपियों की भी होगी गिरफ्तारी
चौक इंस्पेक्टर दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तारी इमरान अहमद उर्फ बबलू निवासी चाहमामा दालमंडी का रहने वाला है। काजीपुरा कला निवासी मोहम्मद सलीम समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है। पब्लिक के बीच इमरान की गिरफ्तारी और भीड़ से बचने के लिए पुलिस बाइक से इमरान को लेकर थाने पहुंची। सपा नेता और दालमंडी समेत आसपास के रहने वाले चौक थाने पहुंच गए। दबाव बनाने का प्रयास किए लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने का हवाला देते हुए सभी को थाने से हटवाया।

No comments:
Post a Comment