Latest News

Sunday, November 02, 2025

शंकरपुर में शिकायती पत्र की जांच करने पहुंचे जॉच अधिकारी

वाराणसी: विकास खण्ड चिरईगांव शंकरपुर गांव में विकास कार्यों में हुयी धांधली की शिकायत की जांच करने शनिवार को जांच अधिकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी नीतीश कुमार राय टीम संग गांव में पहुंचे।


यह भी पढ़ें: तेलंगाना में तूफान 'मोंथा' ने मचाई तबाही, 12 की मौत, 4 लापता

जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायती पत्र में शामिल विकास कार्यों में से 12-15 कार्यो का रेण्डमली स्थलीय जांच आज किया गया है।अब उन कार्यों से सम्बंधित अभिलेखों से मिलान करने के उपरांत जांच रिपोर्ट बनायी जायेगी। जांच टीम में नामित अवर अभियंता जलनिगम और कन्सल्टिंग इंजीनियर भी जांच के दौरान उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: सारनाथ में चाकू से घायल युवक की अस्पताल में मौत,आरोपी अस्पताल में भर्ती

उल्लेखनीय है कि गांव निवासी छोटेलाल यादव ने वित्तीय वर्ष 2015-16, 2024-25 तक गांव में कराये गये विकास कार्यों में बरती गयी वित्तीय अनियमितता की शिकायत 17-4-2025 को जिलाधिकारी वाराणसी से किया था। जिसकी जांच करने आज जांच अधिकारी टीम के साथ शंकरपुर पहुंचे थे। शिकायत वर्तमान ग्रामप्रधान मुन्ना यादव और पूर्व ग्रामप्रधान मुनकी के खिलाफ की गयी है।

यह भी पढ़ें: यूपी के सरकारी और निजी स्कूलों पर हाईकोर्ट सख्त, टीचरों को लेकर दिए ये कड़े निर्देश

No comments:

Post a Comment