वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र के सांरग तालाब पहाड़िया इलाके में तीन दिन पहले किराए के कमरे को लेकर हुए विवाद में घायल सुनील विश्वकर्मा की रविवार सुबह बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: यूपी के सरकारी और निजी स्कूलों पर हाईकोर्ट सख्त, टीचरों को लेकर दिए ये कड़े निर्देश
घटना गुरुवार की शाम की है, जब पूजा के लिए कमरे की सफाई को लेकर दो किरायेदारों में कहासुनी हो गई थी। विवाद बढ़ने पर दिलीप गुप्ता ने गुस्से में आकर धारदार चाकू से सुनील के पेट में वार कर दिया था। गंभीर रूप से घायल सुनील को पहले पं. दीनदयाल अस्पताल और बाद में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: यादवों पर टिप्पणी की तो गोली मार दूंगा; सांसद रवि किशन को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। आरोपी दिलीप गुप्ता, जो कैंसर से पीड़ित है, फिलहाल मेरिडियन अस्पताल में भर्ती बताया जा रहा है।सूचना पर थानाध्यक्ष शिवानंद सिसौदिया टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: राष्ट्र की अखंडता के साथ कोई खिलवाड़ स्वीकार्य नहींः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
No comments:
Post a Comment