लखनऊ: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने आज लखनऊ में संयुक्त परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद संयुक्त परिषद को मजबूती प्रदान करने के लिए परिवहन विभाग के तेज तर्रार कर्मचारी नेता जसवंत सिंह ,जो कि सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ के महामंत्री हैं ,को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष बनाया गया है । जसवंत सिंह के संयुक्त परिषद ज्वाइन करने से संयुक्त परिषद को मजबूती मिलेगी एवं परिवहन निगम की समस्याओं का निदान भी होगा।
यह भी पढ़ें: पत्रकारों को मिलेगी सुरक्षा- पुलिस कमिश्नर
जसवंत सिंह पहले भी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ जुड़े रहे हैं। जसवंत सिंह ने आश्वासन दिया है कि सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ के अध्यक्ष त्रिलोकी व्यास की अध्यक्षता में परिवहन निगम में कार्यरत सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ की सभी शाखाएं संयुक्त परिषद के आह्वाहन पर आवश्यकता अनुसार चक्का जाम भी करेंगी। जसवंत सिंह केंद्रीय कार्यकारिणी के कार्यक्रमों में नियमित रूप से प्रतिभाग करेंगे। परिवहन विभाग के दो संगठन, रोडवेज कर्मचारी कल्याण संघ जिसके अध्यक्ष डी के त्रिपाठी हैं तथा रोडवेज एम्पलाइज यूनियन जिसके अध्यक्ष बीडी मिश्रा है ,पहले से ही राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ जुड़कर कार्य कर रहे है।
यह भी पढ़ें: सब्जी मंडी खुलते ही सन्न रह गए लोग, चबूतरे पर पढ़ी थी आढ़तिया की लाश; धारदार हथियार से हत्या
संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने बताया है कि कार्यवाहक अध्यक्ष निरंजन कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण दुबे , महामंत्री अरुणा शुक्ला, उपाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ चौरसिया, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, शिवाकांत द्विवेदी , हरिवंश मणि ,नन्हे सिंह, विकास शुक्ला, प्रीति पांडे, वीरेंद्र, वीर यादव, सहित संयुक्त परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जसवंत सिंह को परिषद का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दिया है ।
यह भी पढ़ें: सब्जी मंडी खुलते ही सन्न रह गए लोग, चबूतरे पर पढ़ी थी आढ़तिया की लाश; धारदार हथियार से हत्या
 
 

 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment