वाराणसी: त्योहार पर बाजार में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिवहरी मीणा ने शुक्रवार को व्यस्ततम मार्गों और बाजारों का निरीक्षण किया। बेनियाबाग से नई सड़क, लगंड़ा हाफिज मस्जिद, दालमंडी बाजार, चौक चौराहा, नीचीबाग, बुलानाला होते हुए मैदागिन तक यातायात, बाजारों की स्थिति, भीड़ नियंत्रण, सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था और पटाखों की दुकानों का हाल जाना।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में बैंक एप अपडेट का झांसा देकर ठगी, लिंक पर क्लिक करते ही खाते से निकले 90 हजार रुपये, केस दर्ज
थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि पैदल गश्त, मोटर पेट्रोलिंग व नाइट डॉमिनेशन से अपराध व अव्यवस्था पर नियंत्रण रखें। ड्रोन और वॉच टावरों से भीड़भाड़ वाले स्थानों की निगरानी की जाए। महिला सुरक्षा को ध्यान में रख प्रमुख बाजारों और पूजा स्थलों पर महिला पुलिस बल, एंटी-रोमियो स्क्वॉड एवं मिशन शक्ति टीमों की तैनाती की जाए। दीपावली व धनतेरस के दौरान भीड़ को देखते हुए यातायात डायवर्जन लागू किए जाने पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें: ओवरलोड वाहनों का चालान काटने पर खनन माफिया ने खनन अधिकारी को दी जान से मारने की धमकी
अतिक्रमण करने वालों को चेताया
दीपावली पर पटाखे की दुकानों के लिए अग्नि सुरक्षा मानकों व लाइसेंस शर्तों का परीक्षण किया। विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि वे केवल प्रशासन द्वारा अनुमोदित स्थलों पर ही दुकानें लगाएं। कम ध्वनि और पर्यावरण अनुकूल ग्रीन पटाखों की बिक्री को प्राथमिकता दें, जिससे प्रदूषण न हो।
अवैध बिक्री या अवैध भंडारण पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। केवल कानूनी रूप से स्वीकृत कंपनियों के पटाखे हों। जिन पर निर्माता का नाम, लाइसेंस नंबर और मानक दर्ज हो। चीनी पटाखे, प्रतिबंधित ध्वनि स्तर वाले पटाखे, या अनधिकृत रॉकेट व श्रृंखलाबद्ध पटाखे की बिक्री प्रतिबंधित है।
यह भी पढ़ें: डॉक्टर से व्हाट्सएप कॉल पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला मुंबई से अरेस्ट
हटवाया अतिक्रमण
अपर पुलिस आयुक्त ने लालपुर-पांडेयपुर पुलिस के साथ अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटवाए। थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि वह नियमित रूप से क्षेत्र का निरीक्षण करें। दुकानदारों और व्यापारियों के साथ संवाद कर उन्हें सुरक्षा उपाय के बारे में बताया।
यह भी पढ़ें: दालमंडी के व्यवसायियों की शंका को दूर करने के लिए पहुंची प्रशासनिक टीम, लिया जायजा
 
 

 
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment