Latest News

Sunday, October 19, 2025

वाराणसी में बैंक एप अपडेट का झांसा देकर ठगी, लिंक पर क्लिक करते ही खाते से निकले 90 हजार रुपये, केस दर्ज

वाराणसी: शहंशाहपुर निवासी प्रहलाद सिंह साइबर ठगों की चाल में फंस गए। कुछ दिन पहले उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को बैंक प्रतिनिधि बताकर YONO बैंक ऐप अपडेट करने के लिए लिंक भेजा। ठग ने कहा कि लिंक पर क्लिक कर अपडेट पूरी करें, नहीं तो बैंक सेवाएं बाधित हो जाएंगी।


यह भी पढ़ें: ओवरलोड वाहनों का चालान काटने पर खनन माफिया ने खनन अधिकारी को दी जान से मारने की धमकी

प्रहलाद सिंह ने लिंक पर क्लिक किया, जिसके तुरंत बाद उनका मोबाइल हैंग हो गया। थोड़ी देर बाद उन्हें खाते से 90 हजार रुपए कटने की सूचना मिली। जांच में पता चला कि यह राशि उनके खाते से वास्तविक रूप से निकाल ली गई थी।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में धनतेरस एवं दीपावली पर 12 प्रमुख स्थानों पर तैनात रहेगी फायर ब्रिगेड

घटना के बाद प्रहलाद सिंह ने बैंक अधिकारियों से संपर्क कर खाता फ्रीज करवाया और राजातालाब थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल कॉल करने वाले ठग का नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल्स खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें: डॉक्टर से व्हाट्सएप कॉल पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला मुंबई से अरेस्ट

पुलिस ने लोगों से चेतावनी दी है कि ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और बैंक अपडेट केवल आधिकारिक ऐप या वेबसाइट से ही करें।

यह भी पढ़ें: दालमंडी के व्यवसायियों की शंका को दूर करने के लिए पहुंची प्रशासनिक टीम, लिया जायजा

No comments:

Post a Comment