वाराणसी: आगामी दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के दृष्टिगत नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम वाराणसी द्वारा पूजा पंडालों एवं आसपास के क्षेत्रों में समुचित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर ली गई हैं। नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए निगम की ओर से व्यापक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं।
पूजा पंडालों एवं आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई हेतु सफाई कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है और निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत एवं नई लाइटों की व्यवस्था कर दी गई है, ताकि रात्रि में पर्याप्त प्रकाश उपलब्ध हो सके। सार्वजनिक स्थानों पर लगे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है, जिससे आमजन को सुगम यातायात की सुविधा मिल सके। नगर निगम द्वारा सड़कों की मरम्मत, गलियों में इंटरलाकिंग एवं अन्य नगरीय सुविधाओं का कार्य पूर्ण कराया जा रहा है।
पूजा पंडालों के आसपास आवश्यक जलापूर्ति, कूड़ा उठान आदि, सुनिश्चित की गई हैं। त्योहारों पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए निगम की पूरी टीम तत्परता से कार्य कर रही है। नगर आयुक्त द्वारा जोनवार, क्षेत्रवार नगर निगम के कर्मचारियों की तैनाती की गयी है, जिनके द्वारा नगर निगम से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कमी होने पर तत्काल जोनल अधिकारी या सक्षम अधिकारी को अवगत कराते हुये निस्तारण कराया जा रहा है।
साथ ही नगर निगम द्वारा सभी देवी मंदिरों एवं क्षेत्रों में जोर शोर से साफ सफाई किया जा रहा है एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। मा0 महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे दुर्गापूजा पंडालों एवं दशहरा पर्व पर पंडालों के आसपास साफ-सफाई बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें और स्वच्छ काशी, सुंदर काशी एवं सुरक्षित काशी के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें।

No comments:
Post a Comment