Latest News

Friday, September 26, 2025

पूर्व थाना प्रभारी अश्विनी चतुर्वेदी का लखनऊ में निधन, स्वीमिंग पूल में मिला शव

वाराणसी: कैंट,लंका, जैतपुरा और बड़ागांव सहित कई थानों के प्रभारी रहे अश्विनी चतुर्वेदी का शुक्रवार को लखनऊ में निधन हो गया। वे महानगर इलाके स्थित 35वीं वाहिनी पीएसी परिसर के स्वीमिंग पूल में स्नान करने गए थे, जहां उनकी मौत हो गई।


यह भी पढ़ें: भारत ने सऊदी अरब के पेट्रोलियम से भरे 300 ट्रक वापिस लौटा जताई अपनी नाराजगी

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनकी मौत डूबने या हृदयाघात से हुई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। वे अपनी वैगनआर कार से परिसर में पहुंचे थे। 

यह भी पढ़ें: जल संरक्षण में मिर्जापुर पहले और वाराणसी दूसरे स्थान पर, दोनों जिलों को मिला दो-दो करोड़ का पुरस्कार

काफी देर तक जब वे बाहर नहीं लौटे तो लोगों ने तलाश शुरू की। इस दौरान उनकी कार और बैग स्वीमिंग पूल के ग्राउंड में मिला। बाद में पूल से उनका शव बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें: पुलिस आयुक्त ने पांडेयपुर चौराहे का किया निरीक्षण

No comments:

Post a Comment