Latest News

Wednesday, May 14, 2025

भारतीय फौज के लिए बागबान महिला संगठन ने उतारी महा आरती

वाराणसी: ऑपरेशन सिन्दूर की सफ़लता के बाद सीमा पर भारतीय फौज कुशलता एवं, सफ़लता की कामना के साथ बाबा भोलेनाथ भगवान को सिन्दूर दान व महाआरती का आयोजन "बागबान" महिला संगठन द्वारा अयोजित हुआ। साथ ही इस अवसर पर शरबत - प्रसाद वितरण भी किया गया।


यह भी पढ़ें: शोपियां में हथियारों का जखीरा बरामद, सुरक्षाबलों ने कल ढेर किए थे लश्कर के तीन आतंकी

वाराणसी सिंधी महिला संगठन "बागबान" संस्था के बैनर तले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सीमा पर लगातार तनाव भरे माहौल में भारतीय फौज सीमा पर डटी हुई है और भारतीय लोगों की सुरक्षा कर रही हैं। इस लिए बागबान संस्था की महिलाएं मिल कर बाबा भोलेनाथ को सिंदूर अर्पण करते हुए उन बहनों के सिंदूर (सुहाग )की रक्षा करने की कामना के साथ जो भारतीय फौज के रूप डट कर पाकिस्तान की आतंकी सेना का मजबूती से सामना कर रहे हैं सात ही मुतोड़ जवाब दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: देश विरोधी पोस्ट पर यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, 40 सोशल मीडिया अकाउंट्स बंद, 25 गिरफ्तार

दीर्घायु के लिए महादेव की आरती उतार कर सफलता की कामना भी किया। इस अवसर संस्था द्वारा शरबत - प्रसाद भी वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व अध्यक्ष पूजा लखमानी ने किया संचालन सचिव वर्षा बढ़ानी, व कोषाध्यक्ष अमीषा रुपानी ने किया। कार्यक्रम की संयोजक मधु डोडवानी, पायल राजवानी रही इस अवसर पर वर्षा लालवान.

यह भी पढ़ें: खनन माफिया हरिशंकर उर्फ छोटे यादव के सहयोगी के द्वारा किया गया खनन इंस्पेक्टर के ऊपर जान लेवा हमला

No comments:

Post a Comment