Latest News

Tuesday, May 13, 2025

बांग्लादेशी मुस्लिम महिला ने थामा सनातन धर्म का दामन

वाराणसी: सनातन धर्म की जड़े कितनी गहरी हैं यह समझना उस समय और भी आसान हो गया जब बांग्लादेशी मूल की मुस्लिम महिला अंबिया बानो ने अपने पूर्वजों द्वारा की गयी गलतियों को सुधारते हुए पुनः सनातन धर्म का दामन थाम लिया।अंबिया बानो से अंबिया माला बनी अपने पहले धार्मिक अनुष्ठान में 27 साल पहले गर्भ में मारी गयी अपनी बेटी के मोक्ष की कामना के लिए उन्होंने काशी में दशाश्वमेध घाट पर पिंडदान किया। पिंडदान का कर्मकांड काशी के प्रख्यात पुरोहितों के सानिध्य में पांच वैदिक ब्राह्मणों ने सम्पन्न कराया।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने यूपी से आतंकवाद का किया सफाया, 142 स्लीपिंग माड्यूल अरेस्ट, 1 को किया ढेर

 अंबिया बानों बन गयी अंबिया माला

 पिंडदान का कर्मकांड आरंभ होने से पहले सामाजिक संस्था आगमन संस्थापक सचिव डॉ. संतोष ओझा ने गंगा स्नान कराकर सनातन धर्म को स्वीकारने का आह्वान किया। पंचगव्य ग्रहण करा उनकी आत्मशुद्धि कराई। सनातनी बनने के बाद उनका नाम अंबिया बानो से अंबिया माला कर दिया गया। 

पेट में मारी अपने बेटी की मोक्ष के कामना से वैशाख पूर्णिमा को अपराह्न काल में शांति पाठ के साथ श्राद्ध कर्म की शुरुआत आचार्य पं दिनेश शंकर दुबे ने कराया। सहयोग में पं सीताराम पाठक, कृष्णकांत पुरोहित, रामकृष्ण पाण्डेय और भंडारी पाण्डेय ने श्राद्ध कर्म कराया.

यह भी पढ़ें: वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल, बाबा विश्वनाथ का लेंगे आशीर्वाद

लंदन में पली- बढ़ी हैं अंबिया माला

49 वर्षीय अंबिया माला बंगलादेश की मूल निवासी थी। लंदन में उनका विवाह ईसाई धर्म को मानने वाले नेविल बॉरन जूनियर से हुआ था। अंबिया से विवाह करने के लिए नेवल बार्न ने मुस्लिम धर्म स्वीकार किया था। विवाह के करीब एक दशक बाद नेवल से उनका तलाक भी मुस्लिम पद्धति के अनुरूप हुआ। अंबिया कहती है कि पिछले कुछ वर्षों से उसकी बेटी सपने में आकर उसे अपने  मुक्ति की बात करती थी इसके बाद तमाम संचार मीडिया के माध्यम से काशी के विषय में जाना और सामाजिक संस्था आगमन को सर्च किया और सम्पर्क साधा। इस अनुष्ठान के बाद अंबिका न केवल खुश है बल्कि सनातन धर्म में आने कोई यह घर वापसी बताती है बकौल माला सनातन धर्म में सुख शांति और सबके कल्याण की जाती हैं जिससे प्रभावित होकर मैंने सनातन धर्म को अपनाया है।

यह भी पढ़ें: अधिकारियों से बोले मुख्यमंत्री, हर पीड़ित की समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता

No comments:

Post a Comment