Latest News

Monday, November 13, 2023

पत्नी की पूजा, मां लक्ष्मी का मजाक! स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर किया देवी देवताओं का अपमान

लखनऊ: दिवाली के मौके पर पूरे देश में मां लक्ष्मी का पूजन किया जाता है तो वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के ट्वीट पर फिर से हंगामा खड़ा हो गया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने माता लक्ष्मी को लेकर विवादित पोस्ट किया है. दिवाली के मौके पर अपनी पत्नी की पूजा के साथ उन्होंने मां लक्ष्मी के लिए जो लिखा उससे बवाल मच गया है. हर कोई इस पोस्ट की निंदा कर रहा है. उनके इस बयान के लिए अखिलेश यादव को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: गोरखपुर में डीसीएम ने मारी बस में टक्कर, छह की मौत , कई घायल

क्या कहा था स्वामी प्रसाद मौर्य ने?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा, “दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है”.

यह भी पढ़ें: गरीब बच्चों को मिष्ठान और मोमबत्ती देकर फूलपुर थाना प्रभारी ने मनाया दीपावली का त्यौहार

पहले भी कर चुके है हिंदू देवी- देवताओं का अपमान
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य इससे पहले भी हिंदू धर्म के देवी- देवताओं को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. कुछ दिन पहले ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को धोखा बताया. उन्होंने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को ढोंग बताकर कहा कि सरकार युवाओं को और देश का ठगने का काम कर रही है. बौद्ध महोत्सव में रामायण की एक चौपाई पढ़कर मौर्य ने विवादित बयान दिया था. मां लक्ष्मी पर दिए बयान की वजह से वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं.  

यह भी पढ़ें: इस दिवाली पर इन 4 राशियों का चमकेगा भाग्य, जानें मेष से लेकर मीन का हाल

 

No comments:

Post a Comment