ओडिशा: बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन
हादसा हो गया है. यहां कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बताया
गया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से आमने-सामने की टक्कर होने से कई
डब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में अब तक करीब 233 लोगों की मौत की खबर है.
वहीं, 900 से ज्यादा लोगों के घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल
पहुंचाया जा रहा है. बचाव व राहत कार्य के लिए टीमें लगी हुई है. हादसे को लेकर
पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख प्रकट
किया है.
ऐसे हुआ हादसा
दरअसल, हावड़ा से चेन्नई की ओर जाने वाली कोरोमंडल
एक्सप्रेस (Coromandel
Express Train Accident) ट्रेन शुक्रवार शाम को ओडिशा के बालासोर से करीब 40 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कोरोमंडल
एक्सप्रेस सामने से आ रही मालगाडी से टकरा गई. हादसे में 3 से 4 बोगी पटरी से नीचे उतर गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई.
6 बजे ट्रेन बालेश्वर से हुई थी रवाना
बताया गया कि
हादसे में अब तक 50 लोगों की मौत की खबर है. जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जानकारी के
मुताबिक, यह ट्रेन शाम 6 बजकर 32 मिनट पर बालेश्वर से रवाना हुई थी. इसे 7 बजकर 32 मिनट पर भद्रक रेलवे स्टेशन पर पहुंचना था, लेकिन बीच रास्ते में ही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में
भर्ती किया गया.
रेलवे ने आपातकालीन कंट्रोल रूम का नंबर जारी
किया है : 0678
2262286
हावड़ा हेल्पलाइन :
033-26382217
खड़गपुर हेल्पलाइन
: 8972073925,
9332392339
बालासोर हेल्पलाइन
: 8249591559,
7978418322
शालीमार हेल्पलाइन : 9903370746
No comments:
Post a Comment