वाराणसी: 17वी ISAFF नेशनल एरोबिक्स प्रतियोगिता 2022 - 23 के द्वितीय दिवस आज हरिबन्धु इंटरनेशनल स्कूल, आराजी नेवादा गौराकला, वाराणसी, उत्तर प्रदेश के प्रांगण में इंडियन स्पोर्ट्स एरोबिक्स एंड फिटनेस फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं स्पोर्ट्स एरोबिक एण्ड फिटनेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 13 से 15 जनवरी 2023 तक आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स एरोबिक्स बालक एवम् बालिकाओं की स्पर्धा में महाराष्ट्र की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तथा उत्तर प्रदेश की टीम के बीच चल रहा कड़ा संघर्ष। यह प्रतियोगिता चार आयु वर्गों में खेली गई।
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आनंदेश्वर पाण्डेय (सचिव, उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ) एवम् विशिष्ठ अतिथि के रूप में अशोक चौरसिया (भाजपा - सचिव काशी क्षेत्र) व डॉ सचिन मिश्रा शम्स, तबरेज शैंपू, किशन पांडे एवं आस पास के समस्त गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रिंसिपल जया सिंह ने किया।समारोह की अध्यक्षता हरि बन्धु शिक्षण समूह के चेयरमैन डॉ एस एन यादव एवं हरिबंधु इंटरनेशनल स्कूल की चेयरमैन शशिबाला यादव ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में फेडरेशन इंडिया के अध्यक्ष संतोष देशमुख तथा महासचिव संतोष खैरनाऱ, मनोहर पहलवान, तबरेज शम्पु आरम्भ स्पोर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी इंडिया के अध्यक्ष डॉ सचिन मिश्रा व संस्थापक द्वय सेंसेई अजीत श्रीवास्तव एवम सेंसेई राजेंद्र तिवारी, प्रिंस यादव (व्यवथापक प्रभारी) एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक और कर्मचारीगण के देख रेख में सम्पन्न हुई।
इस प्रतियोगिता का आयोजन सचिव रोहित रावत व आशीष शर्मा के सयुक्त प्रयास से काशी में संपन्न हुई। यह प्रतियोगिता ISAFF इंडिया के तकनीकी निर्णय के आधार पर किया गया, जिसमें मुख्य निर्णायक की भूमिका में संतोष खैरनार रहे, जिसमें प्रतिभागियों ने अत्यधिक पदक पाकर अपने -अपने वर्ग सब जुनियर - महाराष्ट्र (प्रथम), गोवा (द्वितीय), तेलंगाना (तृतीय)जुनियर - महाराष्ट्र (प्रथम), पंजाब (द्वितीय), उत्तर प्रदेश (तृतीय)सिनियर - महाराष्ट्र (प्रथम) उत्तर प्रदेश द्वितीय, आन्ध्रप्रदेश विजेता रहे. कार्यक्रम का संचालन अखिलेश रावत एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रबंधक अजय यादव ने दी।
No comments:
Post a Comment