Latest News

Tuesday, December 6, 2022

एक WhatsApp नंबर से दो जगह कर पाएंगे चैटिंग, लंबे समय से था इस फीचर का इंतजार

WhatsApp कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इनमें से एक नया फीचर ऐसा है जिसका इंतजार काफी समय से किया जा रहा है। जब से WhatsApp ने मल्टी-डिवाइस सपोर्ट शुरू किया है तब से यूजर्स एक ही समय में कंप्यूटर, आईपैड पर एक ही WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। लेकिन सेकेंडरी फोन या फिर टैबलेट में ऐसा नहीं किया जा सकता है। लेकिन अब कंपनी एक नए फीचर के तहत एक फोन और एक टैबलेट समेत दो एंड्रॉइड डिवाइस में एक WhatsApp अकाउंट को लॉगइन करने की क्षमता को रोलआउट करने जा रही है। फिलहाल यह फीचर केवल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। इसे बाकी के यूजर्स के लिए कब तक रोलआउट किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।


Wabetainfo के अनुसार, मैसेजिंग ऐप ने बीटा टेस्टर्स के लिए WhatsApp For Tablet लॉन्च किया है। इस वेबसाइट ने बीटा वर्जन में नए फीचर की मौजूदगी की पुष्टि की है और एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। नए फीचर को टेस्ट करने के लिए बीटा यूजर्स को Android के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा। चैट के टॉप पर टैबलेट के लिए WhatsApp बैनर भी दिखाई देगा।


इस बैनर के जरिए यह पता चलता है कि टैबलेट के साथ कंपेटिबल वर्जन बीटा टेस्टर के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसके लिए आप बैनर में दिए गए learn more बटन पर टैप कर सकते हैं। बताया गया है कि टैबलेट पर WhatsApp डाउनलोड करने के बाद कुछ फीचर्स यूजर्स को न मिलेंगे। इसमें एंड्रॉइड टैबलेट के लिए WhatsApp से एक नया स्टेटस अपडेट, लाइव लोकेशन और ब्रॉडकास्ट लिस्ट शेयर करना शामिल है।

बता दें कि WhatsApp एक और नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को डेट वाइस मैसेज ढूंढने की क्षमता देगा। इस फीचर को WhatsApp के आईओएस बीटा पर रोल आउट कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि जल्द ही इसे स्टेबल वर्जन पर भी रोलआउट किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment