Latest News

Saturday, December 10, 2022

के.वी.के में फ्यूमिगेशन व अन्न सुरक्षा को लेकर कार्यशाला आयोजित

वाराणसी: कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर में यूपीएल व केवीके सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला, दाना दाना कीमती है, एक नई शुरुआत, हरित शुरुआत, के दौरान फ्यूमिगेशन के सही तरीके,सावधानियो एवम खाद्यान में  भंडारण के समय लगने वाले कीड़ों से बचाव के लिए रसायन एवं रसायन रहित विधियों से अन्न की सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पे किसान भाइयों एवं बहनों को जानकारी दी गई। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती निरुपमा सिंह, एसडीओ, के द्वारा की गई।  



कृषि विज्ञान केंद्र प्रमुख, डॉ नरेंद्र रघुवंशी ने के.वि.के. की गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी देते हुए अनाज सुरक्षा और प्रशिक्षण पे जोर दिया। रजनीश कुमार और यूपीएल की टीम ने सही विधि से फ्यूमिगेशन की जानकारी दी। रसायन रहित भंडारण और संरक्षण के बारे में श्री रजनीश और युपीएल की टीम ने प्रशिक्षण दिया। इस कार्यक्रम में के.वि.के., वाराणसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर नवीन, शस्य वैज्ञानिक डॉक्टर डॉक्टर अमितेश, उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर मनीष प्रसार वैज्ञानिक डॉक्टर राहुल सहित प्रक्षेत्र प्रबंधक राणा पीयूष अनाज भंडारण से सम्बंधित अपने अनुभव साझा करते हुए विभिन्न तरह के तकनीकी पर विस्तार से चर्चा किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 200 से अधिक किसान भाइयों एवम बहनों ने लाइव प्रशिक्षण के द्वारा अनाज भंडारण की सही विधि के बारे में जाना।कार्यक्रम का समापन सर्टिफिकेट वितरण और अनाज सुरक्षा की प्रतिज्ञा के साथ हुई।

No comments:

Post a Comment