Latest News

Sunday, September 11, 2022

आज सीएम योगी के नोएडा दौरे समेत यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 11 सितंबर के बड़े समाचार

आज 11 September 2022, दिन रविवार है. पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ आज नोएडा पहुंचेंगे.  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला मे ग्राम रांथी (खोतिला) में आयी दैवी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण कर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेंगे. लखनऊ-मुख्यमंत्री ने लखनऊ के होटल लेवाना में लगी आग की घटना में प्रथम दृष्टया अनियमितता एवं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं समेत जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.  ​


अनियमितता मिलने पर तीन अन्य अस्पतालों के खिलाफ हुई कार्रवाई

सीएम योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे नोएडा

PM मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे सीएम योगी. नोएडा में बने सिटी बस टर्मिनल का भी निरीक्षण कर सकते हैं. सीएम के प्रोग्राम को लेकर CP आलोक सिंह और CEO रितु माहेश्वरी ने बस टर्मिनल का निरीक्षण किया. सेक्टर 82 में 157 करोड़ की लागत से 31 हजार वर्ग मीटर पर आधुनिक बस डिपो बनकर तैयार हुआ है.  एक्सपो मार्ट में 12 सितंबर को PM वर्ल्ड डेरी सम्मिट का करेंगे उद्घाटन.

जिले में मनाया गया विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस

सीएम योगी मिनट टू मिनट
कल बागपत के दौरे के बाद ग्रेटर नोएडा पहुचेंगे सीएम योगी
14:00
बजे जेवर एयरपोर्ट स्तिथ हेलीपैड पर पहुचेंगे सीएम
14:00
बजे से 14:45 तक निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट का करेंगे निरीक्षण
14:45
बजे जेवर एयरपोर्ट स्तिथ हेलीपैड से गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के लिए निकलेंगे सीएम
14:55
बजे जीबीयू पहुचेंगे सीएम
14:55
बजे से 15:15 तक GBU में रहेंगे सीएम
15:20
बजे एक्सपो मार्ट पहुचेंगे सीएम
15:20
बजे से 17:00 बजे तक पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण व बैठक करेंगे सीएम
17:05
बजे वापस जीबीयू पहुचेंगे सीएम
17:15
बजे से 18:15 बजे तक जीबीयू के शैक्षिक गतिविधियों एवं अन्य कार्यों की समीक्षा करेंगे सीएम
GBU
में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम

बिना ‘फायर एनओसी’ के भर्ती नहीं होंगे नये मरीज

पिथौरागढ़ के धारचूला का दौरा करेंगे धामी
देहरादून - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार दिनांक 11 सितम्बर को जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला मे ग्राम रांथी (खोतिला) में आयी दैवी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण कर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री अपने भ्रमण के दौरान आपदा पीड़ित परिवारों से भी भेंट करेंगे. मुख्यमंत्री रविवार को प्रातः 10.30 बजे धारचूला पहुचेंगे.

सीएम योगी ने दिए निर्देश
लखनऊ-मुख्यमंत्री ने लखनऊ के होटल लेवाना में लगी आग की घटना में प्रथम दृष्टया अनियमितता एवं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री द्वारा यह निर्देश आग की दुर्घटना के सम्बन्ध में पुलिस कमिश्नर लखनऊ तथा मण्डलायुक्त लखनऊ की जांच आख्या प्राप्त होने के उपरान्त दिए गए.

लखनऊ लेवाना स्वीट्स अग्निकांड में बहुत बड़ी कार्रवाई
कई बड़े अफसर निलंबित हुए हैं. सीएफओ तत्कालीन आबकारी अधिकारी तत्कालीन विहित अधिकारी सहित 19 अधिकारी निलंबित किए गए हैं.

बढ़ते वायु प्रदूषण से बढ़ता है स्वास्थ्य का खतरा – सीएमओ

स्मृति ईरानी ने साधा राहुल पर निशाना
स्मृति ईरानी ने कहा-राहुल भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं पर ये बतायो भारत तोड़ने का काम कांग्रेस ने क्यों किया.राहुल ने कहा वो  वार अगेंस्ट इंडियन  स्टेट कर रहे हैं. हम भी विपक्ष में रहे हैं पर हमने भारत माता की जय नही छोड़ी. इंदिरा गांधी भी विपक्ष में रहीं पर उन्होंने भी भारत माता का साथ नही छोड़ा. पर आप क्यों देश के खिलाफ हो गये...भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं पर उनको अपनी पार्टी में शामिल कर जिन्होंने भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे दिये और देश से माफी भी नहीं मांगी.

यूपी में एक दिन का राजकीय शोक
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर यूपी में आज एक दिन का राजकीय शोक रखा जाएगा. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.

उन्नाव का घोटालेबाज वाराणसी में कर रहा राज?

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment