Latest News

Thursday, April 07, 2022

वाराणसी में भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान, मरीजों में किया फल का वितरण

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में "सामाजिक न्याय पखवारा" के अंतर्गत गुरुवार को मंडलीय चिकित्सालय, कबीरचौरा में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा मरीजों में फल का वितरण किया।




प्रारंभ में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर सफाई किया तत्पश्चात राष्ट्ररत्न श्री शिव प्रसाद गुप्त की प्रतिमा की धुलाई व साफ सफाई कर, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने माल्यार्पण किया कार्यक्रम के दौरान मरीजों में फल वितरण किया गया। 


दक्षिणी पार्षदों संग की बैठक के बाद नीलकंठ तिवारी का दावा डॉक्टर सुदामा पटेल भारी बहुमत से जीतेंगे


इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर ज्योतिबा फुले व बाबा साहब अंबेडकर की जयंती तक सामाजिक न्याय पखवारा चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर सक्रिय रहेंगे।


वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की गयी कार्यवाही


विद्यासाग राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों की आंसू को पहुंचने वाली पार्टी है। वैश्विक दृष्टि से भाजपा कार्यकर्ताओं का दायित्व लगातार बढ़ रहा है। सामाजिक न्याय पखवारा के अंतर्गत शुक्रवार 8 अप्रैल को महानगर के सभी 13 मंडलों में मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास प्राप्त किए लोगों से भेंट कर, संगठन के 42 वे स्थापना दिवस के अवसर पर उन्हें उपहार भेंट किया जाएगा।


गुहराज निषाद जी का जयंती समारोह मनाई गई, निकाली गई शोभायात्रा


कार्यक्रम के दौरान मंडलीय चिकित्सालय प्रबंधन की ओर से डॉ हरीचरण तथा संगठन की ओर से नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव, महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ, नीरज जायसवाल, दिलीप साहनी, किशन कनौजिया, डॉ हरी केसरी, गोपाल जी गुप्ता, पार्षद मदन मोहन दुबे, रत्नाकर राय, संजय केसरी, मुन्ना कसेरा आदि कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही।


राजसत्ता की देवी मां बगलामुखी देवी दिन में तीन बार बदलती रु


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें 


 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment