Latest News

Thursday, April 07, 2022

गुहराज निषाद जी का जयंती समारोह मनाई गई, निकाली गई शोभायात्रा

वाराणसी: बुधवार चैत्र नवरात्रि शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को को मल्लाह बंधुओं ने निषाद समाज के तत्वावधान में  भगवान राम के सखा गुहराज निषाद जी का जयंती समारोह मनाया। जयंती समारोह के अंतर्गत् निषाद समाज ने शोभायात्रा का आयोजन किया। शोभायात्रा चितरंजन पार्क दशाश्वमेध से निकलकर शिवाला स्थित निषादराज मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।




शोभायात्रा में बड़ी सख्या में बाजा गाजा, घुड़सवारी, भारतीय संस्कृति की झाकियां, मध्य प्रदेश के नामी बाजा एवम् हजारों की संख्या में लोग शोभायात्रा संग नाचते झूमते चल रहे थे।

राजसत्ता की देवी मां बगलामुखी देवी दिन में तीन बार बदलती रु

वहीं निषाद मंदिर पर झाकियां सजी हुई थी एवम विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से शंकर साहनी, दिलीप साहनी, भरत निषाद, वीरेंद्र निषाद, शंभू निषाद, रामशरण दास बिंद, बनारसी प्रधान, प्रदीप साहनी, कमलेश साहनी, सरजू साहनी,गोपाल निषाद, राजू साहनी, ज्यूत लाल निषाद, दीपू निषाद, संजय साहनी इत्यादि लोग मौजूद रहे।


लोहता मंडल मे धूमधाम से मनाया गया भारतीय जनता पार्टी का 42वां स्थापना दिवस


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें 


 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment