Latest News

Saturday, April 30, 2022

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज, कहा-धर्मस्थलों से हटाए लाउडस्पीकर की संख्या बता दी, यह कब बताएंगे कितनों को रोजगार दिया

सपा के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर फिर तंज कसा है. प्रदेश में लाउडस्पीकर के मुद्दे के बीच उन्होंने कहा है कि सरकार ने धर्मस्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर्स की संख्या तो बता दी, लेकिन यह कब बताएगी कि कितने बेरोजगारों को रोजगार दिया? अखिलेश यादव का कहना है कि बीजेपी सरकार जाति धर्म के आधार पर बुलडोजर चला रही है.




सरकार पर अखिलेश यादव का हमला
आपको बता दें, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए लखनऊ के गोसाईगंज स्थित अमेठी पहुंचे थे. अखिलेश यादव का कहना है कि बीजेपी का अगर कोई घर-मकान टूटता है तो मुआवजा उठाती है सरकार. याद हो, गोरखपुर में 700 मीटर में दुकानों को तोड़ा गया, वहां पर बने स्ट्रक्चर्स को तोड़ा गया. फिर वहां मुआवजा लिया गया. 100-150 करोड़ नहीं, बल्कि 200 करोड़ मुआवजा लिया गया. अगर सरकार मुख्यमंत्री को मुआवजा दे सकती है, तो गरीबों को मुआवजा क्यों नहीं दिया जा सकता? जो लोग उन घरों में 40-50 साल से रह रहे हैं, उन्हें मुआवजा क्यों नहीं दिया जा रहा

यूपी सरकार जनता के द्वार: जनता के बीच जाएंगे मंत्री, सुनेंगे समस्याएं, करेंगे औचक निरीक्षण

"जाति-धर्म देखकर चलाया गया बुलडोजर"
वहीं, सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि देवरिया में लोगों का घर इसलिए तोड़ा गया क्योंकि वह सपा से जुड़े हुए लोग थे, सपा के समर्थक थे. अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला करते हुए यह तक कह दिया कि जाति-धर्म देखकर बुलडोजर चलाया जा रहा है. लखनऊ में इतने तालाब थे, ज्यादातार पर कब्जा किया गया है. उनपर कब बुलडोजर चलाया जाएगा

शुभासपा प्रदेश प्रवक्ता ने हनुमान चालीसा और अजान को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

 

No comments:

Post a Comment