Latest News

Friday, March 11, 2022

UPTET Result : यूपी चुनाव परिणाम के बाद अब जल्द जारी किया जा सकता है यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का रिजल्ट

UPTET Result 2021 : यूपी चुनाव परिणाम के बाद अब उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का रिजल्ट भी जल्द जारी किया जा सकता है। प्रशासन ने राज्य में चल चुनाव का देखते हुए आदर्श आचार संहिता को ध्यान रखते हुए टीईटी के परिणाम पर 10 मार्च तक रोक लगा दी थी। लेकिन अब चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं, ऐसे में किसी भी दिन टीईटी का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। रिजल्ट घोषित होने पर परीक्षार्थी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर देख सकेंगे।



 

उल्लेखनीय है कि शासन में सचिव अनामिका सिंह ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी को भेजे पत्र में लिखा है कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 15 फरवरी को आयोजित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में टीईटी के परिणाम को स्थगित करने की संस्तुति की थी। यूपीटीईटी 23 जनवरी 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। इसमें पंजीकृत 21,65,179 अभ्यर्थियों में से कुल 18,22,112 सम्मिलित हुए थे। प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 12,91,627 अभ्यर्थियों में से 10,73,302 (83.09) उपस्थित हुए। 

UP Election Result 2022: एक हजार से कम वोटों से जीतकर बने विधायक, तीन सौ से कम वोटों से छह हारे

4 स्टेप्स में चेक कर सकेंगे यूपीटीईटी रिजल्ट:
स्‍टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2-  होमपेज पर दिख रहे UPTET 2021 Result पर क्लिक करें। 
स्‍टेप 3-  नया पेज खुलेगा जिसमें अपनी लॉग इन डिटेल्‍स भरें और सब्मिट करें।
स्‍टेप 4-अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर यूपीटेट रिजल्ट होगा इसे सेव या डाउनलोड कर सकते हैं। 

यूपी चुनाव परिणाम 2022: शाहजहांपुर में भाजपा की जीत के बने तीन रिकॉर्ड, आजादी के बाद पहली बार जलालाबाद सीट पर खिला कमल 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment