Latest News

Monday, March 07, 2022

लखनऊ, दिल्ली, झांसी और हमीरपुर हाईवे से निकलने वालों के जेब पर पड़ेगा असर, जानें कब से लागू होंगी बढ़ीं दरें

अब कानपुर से लखनऊ, दिल्ली, झांसी और हमीरपुर का सफर अगले महीने से महंगा हो जाएगा। एनएचएआई ने हाईवे पर टोल बढ़ाने का फैसला किया है। बढ़ी दरें 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू कर दी जाएंगी। कार के लिए 10 से 20 रुपए, जबकि भारी वाहनों को 120 रुपए अतिरिक्त देने पड़ेंगे। हालांकि भारी वाहनों के लिए वृद्धि का अंतिम फैसला 25 मार्च के बाद लिया जाएगा। इसे और बढ़ाया जा सकता है। राहत की बात है कि प्रयागराज हाईवे पर फिलहाल टोल की दरें नहीं बढ़ेंगी, यहां सिक्सलेन पूरा होने के बाद ही वाहन सवारों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ेगा।



पूर्वांचल के इस बड़े नेता ने पीएम मोदी क्यों कहा महापुरुष

अभी तक कानपुर से लखनऊ आने-जाने के लिए 24 घंटे में कार सवार को 120 रुपए टोल देना पड़ता है। अब इसके लिए कम से कम 10 और अधिकतम 20 रुपए की वृद्धि का प्रस्ताव किया गया है। कानपुर रीजन में सबसे महंगा टोल बाराजोड़ पर देना पड़ता है। यहां कार सवार को अप-डाउन के लिए 225 रुपए टोल देना पड़ता है जिसे 240 किया जा सकता है। एनएचएआई ने प्रयागराज रूट पर दोनों टोल प्लाजा बड़ौरी और कटोघन पर कार के लिए कुल 30 रुपए की वृद्धि का प्रस्ताव किया था लेकिन उसे खारिज कर दिया गया।

रोहनिया के अपना दल कमेरावादी के प्रत्याशी और भाई पर जमीन हथियाने का गंभीर आरोप

कहा गया कि जब तक सिक्सलेन का निर्माण पूरा नहीं हो जाएगा तब तक तीन साल पहले का टोल लिया जाता रहेगा, सिक्सलेन पूरा होने के बाद 40 रुपए तक इजाफा किया जाएगा।एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मिश्र ने बताया, एक अप्रैल से सभी रूटों पर टोल की दरें बढ़ाने का फैसला लिया जा चुका है। किस रूट पर कितना टोल बढ़ेगा, इसका स्लैब 25 मार्च के बाद आ जाएगा। कार में फिक्स तो भारी वाहनों के लिए अलग-अलग टोल तय होंगे।

कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान मारपीट में दर्शक गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने नही किया कोई कार्यवाही

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

 

No comments:

Post a Comment