Latest News

Friday, February 11, 2022

यूपी चुनाव 2022 : कांग्रेस ने 9 वीं सूची की ज़ारी, 33 उम्मीदवार शामिल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने अपनी 9वीं लिस्ट ज़ारी कर दी है। 9वीं लिस्ट में कुल 33 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गए हैं। गोरखपुर (शहरी) से चेतन पांडे, गोरखपुर (ग्रामीण) से देवेंद्र निषाद, कुशीनगर से श्यामरती देवी को प्रत्याशी बनाया गया है।


ये भी पढ़ें: UP Chunav 2022: उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, मंत्री नंद गोपाल नंदी और सिद्धार्थनाथ की पत्नियों ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान

जबकि रामकोला (एससी) से शंभु चौधरी, अत्रौलिया से रमेश दुबे, दीदारगंज से अवधेश कुमार सिंह, फेफाना से जैनेंद्र कुमार पांडे, बलिया नगर से ओम प्रकाश तिवारी, शाहगंज से परवेज़ आलम भुट्टो, जौनपुर से फैज़ल तबरेज हसन, मलहानी से मीरा रामचंद्र पांडे, जाफराबाद से लक्ष्मी नगर, केराकट (एससी) से राजेश गौतम, सैयदपुर (एससी) से सीमा देवी को टिकट मिला है।


ये भी पढ़ें: 

उन्नाव में गरमायी सियासत दलित युवती की हत्या के बाद, बसपा-भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर बोला हमला

ज़मानिया से फरज़ाना खातून, सैयदराजा से विमला देवी बिंद, चकिया (एससी) राम सुमेर राम, अजगढ़ से आशा देवी, शिवपुर से गिरीश पांडे, वाराणसी (नॉर्थ) से गुलराणा तबस्सुम, वाराणसी (साउथ) से मुदिता कपूर, वाराणसी (कैंट) से राजेश मिश्रा, सेवापुरी से अंजू सिंह, भदौही से वसीम अंसारी, ज्ञानपुर से सुरेश मिश्रा, औरेया से संजू कनौजिया, मझांवां से शिव शंकर चौबे, चुनार से सीमा देवी, रॉबर्टगंज से कमलेश ओझा का कांग्रेस का टिकट मिला है।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment