Latest News

Friday, February 11, 2022

UP Chunav 2022: उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, मंत्री नंद गोपाल नंदी और सिद्धार्थनाथ की पत्नियों ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया. अब सभी दलों की कोशिश है कि आगे के चरणों में शामिल होने वाली जनता को अपनी ओर खींच लें. मतदान जैसे-जैसे करीब आ रहा है, पार्टियों का प्रचार-प्रसार भी तेज हो रहा है. प्रयागराज में पांचवे चरण में, यानि 27 फरवरी को मतदान है. ऐसे में यहां पर रैलियां और रोड शो अभी नहीं हो रहे. लेकिन, प्रत्याशी अपनी ओर से प्रचार में लगे हैं. वहीं, भाजपा के प्रत्याशियों के साथ उनकी पत्नियां भी प्रचार कर रही हैं.


केशव मौर्य के लिए उनकी पत्नी ने संभाला प्रचार का जिम्मा

गौरतलब है कि प्रयागराज मंडल की तीन सीटें ऐसी हैं, जो काफी चर्चा में हैं. यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी शहर दक्षिण से और सिद्धार्थ नाथ सिंह शहर पश्चिम से इलेक्शन लड़ रहे हैं. भाजपा नेतृत्व ने केशव मौर्य को पूरे उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी हुई है. इसलिए वह अपने विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा न रहकर उन जगहों पर प्रचार कर रहे हैं जहां पहले मतदान होने हैं. ऐसे में उनकी पत्नी राजकुमारी मौर्य ने उनके लिए सिराथू सीट का जिम्मा ले लिया. अब राजकुमारी लगातार सिराथू में एक्टिव हैं.

 

नंदी और सिद्धार्थनाथ सिंह की पत्नियां भी प्रचार में जुटीं

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केपी मौर्य के बेटे योगेश भी प्रचार करने में लगे हैं. जानकारी के मुताबिक, नामांकन के बाद से ही राजकुमारी मौर्य लगातार महिलाओं के साथ संपर्क कर रही हैं. वहीं, नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी और प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता भी उनके प्रचार-प्रसार में लगी हैं. इतना ही नहीं, सिद्धार्थ नाथ सिंह की पत्नी डॉ. नीता सिंह भी प्रयागराज की गलियों में जाकर पति के लिए प्रचार अभियान चला रही हैं.

 

इन उम्मीदवारों के लिए भी उनकी पत्नियां कर रहीं प्रचार

फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल की पत्नी गोल्डी पटेल भी पीछे नहीं हैं. वह खुद एक बिजनेस वुमेन हैं. लेकिन, व्यवसाय को थोड़े समय के लिए उन्होंने किनारे रख दिया है ताकि जनता से अपने पति को वोट देने की अपील कर सकें. करछना से उम्मीदवार पीयूष रंजन निषाद की पत्नी शकुंतला निषाद, फाफामऊ से गुरु प्रसाद मौर्य की पत्नी कृष्णा देवी मौर्य, हंडिया से अपना दल एस के राकेश धर त्रिपाठी की पत्नी प्रमिला त्रिपाठी आदि भी अपने-अपने पति के लिए पति प्रचार अभियान में लगी हुई हैं.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment