Latest News

Thursday, February 03, 2022

UP Chunav 2022: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद राहुल यादव के खिलाफ FIR, जानें क्यों लिया गया एक्शन?

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के दामाद राहुल यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. राहुल यादव बुलंदशहर की सिकंदराबाद सीट से सपा-रालोद गठबंधन के उम्‍मीदवार हैं. बुलंदशहर के डीएम के मुताबिक बिना इजाजत रोड शो निकालने को लेकर यह कार्रवाई की गई है.



लालू के दामाद पर एफआईआर
राहुल यादव ने गले में नोटों की माला पहन घोड़े पर बैठकर चुनाव प्रचार किया. निर्वाचन आयोग ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. आरओ ने नोटिस भेज जवाब मांगा है. जबाब मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

आचार संहिता के उल्लंघन का मामला
बता दें कि पिछले दिनों राहुल यादव के रोड शो का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद एआरओ ने रोड शो में भीड़ जमा करने पर राहुल यादव को नोटिस देकर जवाब मांगा था. बुलंदशहर के DM ने बताया, प्रथम दृष्टया महामारी अधिनियम और आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बना है. उनके खिलाफ FIR दर्ज़ कि गई है और कार्रवाई जारी है.



लालू यादव की बेटी रागिनी से राहुल की शादी
राहुल यादव का विवाह साल 2012 में लालू यादव की बेटी रागिनी से हुआ था. राहुल ने विदेश से पढ़ाई की है. उन्‍होंने स्विट्जरलैंड से होटल मैनेजमेंट की डिग्री ली है. साल 2017 में भी अपने दामाद के चुनाव प्रचार में लालू प्रसाद यूपी गए थे. राहुल यादव के पिता जितेन्द्र यादव भी राजनीति में सक्रिय हैं. वे अभी सपा के MLC हैं. 

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव
उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर 7 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 10 फरवरी को होगा. दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, 5वें चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और 7वें व आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।  

No comments:

Post a Comment