Latest News

Thursday, February 03, 2022

UP Chunav 2022: सपा सांसद राम गोपाल यादव का बड़ा दावा, अगर अखिलेश सत्ता में आए तो बीजेपी से पहले बना कर देंगे राम मंदिर

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. इसी के साथ चुनाव को दिलचस्प करने के लिए सभी दल कुछ न कुछ दांव चल रहे हैं. इसी बीच सपा सांसद राम गोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए बीजेपी से तेज काम कर के दिखाएंगे. सपा सांसद राम गोपाल यादव का कहना है कि भाजपा से कम समय में वह मंदिर का निर्माण हो जाएगा. सपा सांसद राम गोपाल ने यह बयान देकर बीजेपी के उस कैडर को अपनी तरफ खींचने की कोशिश की है, जिसपर भाजपा लगातार दावा करती रही है.



"सपा को जनता कर रही है पसंद"
सपा सांसद राम गोपाल का कहना है कि भाजपा के नेता कई तरह के बयान देते हैं, जिससे सपा पर हमला किया जा सके. क्योंकि वह जानते हैं कि जनता अखिलेश यादव को पसंद करती है. उन्होंने दावा किया है कि अगर उनकी पार्टी यूपी की सत्ता में वापसी करती है, तो वह भाजपा सरकार से जल्दी समय में अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण कर सकते हैं. 



"वास्तव में ये लोग मंदिर से कर रहे हैं चोरी"
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने चित्रकूट में कहा था कि अखिलेश यादव कितनी भी कोशिश कर लें, मंदिर का काम नहीं रोक सकते. राज्यसभा में राम गोपाल यादव ने कहा कि मंदिर का काम कौन रोक रहा है? सपा के सांसद ने कहा, "वास्तव में ये लोग मंदिर से चोरी कर रहे हैं, लेकिन अगर अखिलेश यादव की सरकार सत्ता में आती है, तो मंदिर को तेज और बेहतर बनाया जाएगा." उन्होंने कहा कि अगर सपा सत्ता में आई तो मंदिर दान की चोरी रुकेगी.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

 

No comments:

Post a Comment