Latest News

Wednesday, February 09, 2022

OP Rajbhar Statement: ओपी राजभर का अजीबो-गरीब बयान, बोले-'हमारी सरकार बनी तो बाइक पर 3 सवारी फ्री, नहीं होगा चालान'

वाराणसी: यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए बस एक दिन बचा है. ऐसे में सभी राजनैतिक दल जोरों शोरों से प्रचार-प्रसार में जुटी हैं. वोट बैंक साधने के लिए नेता मतदाताओं से लोकलुभावन और अजीबो-गरीब वादे करते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में देखने को मिला. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने जनता से अजीबो-गरीब वादा किया है. ओपी राजभर ने अपने बयान में कहा कि उनकी सरकार बनने पर एक बाइक पर तीन लोग आराम से जा सकेंगे और उनका चालान भी नहीं काटा जाएगा. 



बाइक पर तीन सवारी फ्री, नहीं कटेगा चालान
ओम प्रकाश ने अपने बयान में कहा कि ट्रेन में 70 सीट होती हैं. 300 आदमी डिब्बे में बैठते हैं. फिर भी रेलगाड़ी का चालान नहीं होता है. 9 सवारी पर जीप पास होती है और 22 लोगों को लेकर जाती हैं उस पर भी चालान नहीं होता है. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मोटर साइकिल पर दो सवारी पास है. अगर उस पर तीन लोग बैठ जाते हैं तो पुलिस उनका चालान कर देती है. ये चालान क्यों होता है

ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि पुलिस जब किसी अपराधी को पकड़ने गांव में जाती है तो दारोगा और सिपाही अपराधी को उसी बाइक पर बैठाकर लाते हैं. जब पुलिस तीन लोगों को बैठाती है, तो उस पर ये चालान क्यों नहीं होता है? ओमप्रकाश राजभर ने वादा करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद बाइक पर 3 सवारी फ्री होगी. कोई चालान नहीं होगा. नहीं तो जीप और ट्रेन का चालान कराया जाएगा. 

उत्तर प्रदेश चुनाव एक नजर में
यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी, दूसरे चरण की 14 फरवरी, तीसरे चरण की 20 फरवरी, चौथे चरण की 23 फरवरी, पांचवे चरण की 27 फरवरी, छठे चरण की 3 मार्च और सातवें चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी. वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी. 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

 

No comments:

Post a Comment