सियासी खेल में पूर्व सांसद अतीक अहमद लगातार पिछड़ रहे हैं। शहर पश्चिमी सीट से पांच बार खुद और एक बार छोटे भाई अशरफ की जीत दर्ज कराने वाले अतीक के कदम अब सियासी गलियारे में सीधे पड़ते नहीं दिख रहे हैं। वर्ष 2007 से अतीक एक जीत को तरस गए। 15 साल में अतीक और उनके परिवार ने जो भी चुनाव लड़ा उसमें हार ही मिली। अतीक निर्दल के बाद अपना दल में आये फिर उसे छोड़ा। समाजवादी पार्टी ने उन्हें किनारे लगाया। अबकी बार जेल में रहते हुए असदउद्दीन ओवैसी से जुड़कर राजनीति की नई पारी का ऐलान किया। परिवार ने लंबी बातें की लेकिन अपने गढ़ शहर पश्चिमी सीट से भी लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा सके।
चुनावी मौसम आते ही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन
और बेटा अली सक्रिय हुए। अतीक ने अहमदाबाद जेल से लोगों के लिए भावुक पत्र भेजा।
इसी बीच बेटे अली पर मुकदमा दर्ज हुआ और वह फरार हो गया। इसके बाद शाइस्ता परवीन
ने सीएम तक को पत्र लिखा। तब तक तो राजनीति गरमाई रही। लेकिन नामांकन का वक्त पास
आने तक परिवार ने चुनाव से किनारा कर लिया।
करीबियों का कहना है कि शिवपाल यादव के जरिए समाजवादी पार्टी
और अपना दल (के) के जरिए अतीक अहमद की कोशिशें चलती रहीं लेकिन उन्हें राजनीतिक
सहारा नहीं मिला। ऐसे में हार के डर से यह परिवार चुनाव से किनारे हो गया। अब
शाइस्ता परवीन का कहना है कि उनके शौहर अतीक अहमद ने मना कर दिया. इसलिए उन्होंने
नामांकन नहीं किया। एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष शाह आलम का कहना है कि उन्होंने जहां से
कहा टिकट दे दिया। लड़ना या न लड़ना उनका फैसला है।
समाजवादी पार्टी से तो मुखौटा, अतीक लड़ रहा चुनाव:
सिद्धार्थनाथ
बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ सिंह का कहना है कि सपा
प्रत्याशी बस मुखौटा है। शहर पश्चिमी से अतीक ही चुनाव लड़ रहा है। वह सपा के पीछे
खड़ा है। मेरी लड़ाई अतीक से है।
कब-कब मिली हार
2007 के चुनाव में अशरफ सपा से उतरे तो पूजा
पाल से पराजित हुए।
2009 में अतीक अपना दल से प्रतापगढ़ में
संसदीय चुनाव लड़े, चौथे पर रहे।
2012 में अतीक अपना दल से पश्चिमी से लड़े और
पूजा पाल से हार गए।
2014 में सपा के टिकट पर श्रावस्ती से लोकसभा
चुनाव लड़े और हार गए।
2018 में जेल में रहते हुए निर्दल फूलपुर से
संसदीय चुनाव लड़े, पराजित हुए।
2019 में वाराणसी संसदीय सीट से पीएम मोदी के
खिलाफ नामांकन, लड़े नहीं।
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment