UP News Today: आज शनिवार तारीख 5 फरवरी है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. चुनावी माहौल है ऐसे में कुछ खबरों पर नजर रहती ही है जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है...इन बड़ी खबरों के अलावा बहुत सी खबरें पर रहेगी नजर..
बसंत पंचमी आज
आज बसंत
पंचमी मनाई जाएगी. यह पर्व माघ शुक्ल पंचमी को मनाया जाता है. शनिवार को सुबह 3:47 से शुरू हो रही पंचमी छह फरवरी को
सुबह 3:46 तक रहेगी. शनिवार को बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त सुबह 6:50 से दिन में 12 तक श्रेष्ठ है. इस वर्ष 3 ग्रहों का योग निर्मित हो रहा है.
शुभकारी योग के चलते शादियों के साथ ही ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा होगी।
गोरखपुर के
मोहद्दीपुर के गोपाल मंदिर जाएंगे योगी
सीएम योगी
आदित्यनाथ सुबह 9:00 बजे गोरखपुर के मोहद्दीपुर के गोपाल मंदिर जाएंगे. वहां से सिख
समुदाय की गलियों घर-घर जा कर जनसंपर्क करेंगे. लोगों को जागरुक करेंगे और
मोहद्दीपुर गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे. उसके बाद गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. सीएम
योगी आदित्यनाथ का शनिवार को शामली और मुजफ्फरनगर दौरा भी है.
मुख्यमंत्री
योगी का शामली दौरा, गन्ना
मंत्री सुरेश राणा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. शामली विधानसभा सीट के प्रत्याशी
और फिर थाना भवन के सीट के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे. जिले की शामली
सदर विधानसभा से प्रत्याशी तेजिंदर निरवाल और थानाभवन विधानसभा से सुरेश राणा के
दोनों प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार प्रसार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ शामली
पहुंचेगे.
गाजियाबाद दौरे पर केशव प्रसाद
मौर्य
उत्तर
प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का शनिवार को गाजियाबाद में करीब 2 बजे दौरा है. वह लोनी के
इलाइचीपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे.
राहुल गांधी उत्तराखंड दौरे पर
कांग्रेस
नेता राहुल गांधी शनिवार को उत्तराखंड दौरा है. राहुल गांधी राज्य के जनपद उधमसिंह
नगर और हरिद्वार जिले को वर्चुअली संबोधित करेंगे. शाम के समय हरिद्वार में गंगा
आरती में शामिल होंगे. राहुल गांधी की यात्रा कांग्रेस के लिहाज से अहम मानी जा
रही है, अभी दो दिन
पहले ही प्रियंका गांधी देहरादून आई थीं.
नड्डा करेंगे जनसंपर्क
भाजपा के
राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का हापुड़, मुरादाबाद और नोएडा में जनसंपर्क
करेंगे. दोपहर 12.40 बजे ब्रह्म देवी बालिका विद्यालय, मोदी नगर रोड़, हापुड में सार्वजनिक सभा को
संबोधित करेंगे. नोएडा में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे
आगरा,मथुरा दौरे पर राजनाथ सिंह
केन्द्रीय
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मथुरा, आगरा का दौरा है वह चुनाव प्रचार
करेंगे. सुबह 11.40 बजे मथुरा की बलदेव विधानसभा के दीनदयाल धाम, फरहा में सार्वजनिक जनसभा को
संबोधित करेंगे. कुण्डोल में सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करेंगे.
समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश
यादव आएंगे मथुरा
समाजवादी
पार्टी अध्यक्ष
अखिलेश यादव का अलीगढ़ और मथुरा दौरा है. कार्यकर्ताओं को चुनाव के मद्देनजर
संबोधित करेंगे. आगरा से हैलीकॉप्टर द्वारा अलीगढ़ के यश रेजीडेंसी में दोपहर 12:15 बजे अखिलेश यादव PC करेंगे. 2 बजे मथुरा के लिए रवाना होंगे.
सपा मुखिया अखिलेश यादव मथुरा मांट विधानसभा के आदर्श इंटर कॉलेज में जनसभा
करेंगे. मांट से वृन्दावन होते हुए आएंगे मथुरा ,कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
बसपा सुप्रीमो मायावती का सहारनपुर दौरा
बसपा
सुप्रीमो मायावती सहारनपुर के रामपुर मनिहारान विधानसभा क्षेत्र के टपरी स्टेशन के पास
एक जनसभा को संबोधित करेंगी. दोपहर 1:00 बजे सहारनपुर के टपरी में 1:00 बजे हेलीकॉप्टर के द्वारा जनसभा
स्थल पर पहुंचेगी जहां जनसभा के नजदीक ही उनका हेलीपैड बनाया गया है.
गाजियाबाद दौरे पर ओवैसी
AIMIM अध्यक्ष
असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को गाजियाबाद के लोनी पहुंच सकते हैं. प्रशासन को
हेलीकॉप्टर से पहुंचने की सूचना दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए
बनाए गए हेलीपैड के इस्तेमाल के लिए अनुमति मांगी गई है. लोनी में उप मुख्यमंत्री
केशव प्रसाद मौर्य का भी दौरा है. अनुमति न मिलने पर कार्यक्रम रद्द कर सकते हैं
असदुद्दीन ओवैसी.
गाजियाबाद
विधानसभा में सुशांत गोयल के लिए दिल्ली गेट से डासना गेट तक कांग्रेस नेता
दीपेंद्र हुड्डा जनसंपर्क करेंगे. दोपहर 12:00 बजे जनसंपर्क करेंगे.
बसंत पंचमी पर त्रिवेणी संगम में
डुबकी
बसंत पंचमी
पर शनिवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे.
संगम की रेती पर लगे माघ मेले का चौथा स्नान पर्व शनिवार को होगा. मेला प्रशासन ने
स्नान पर्व को लेकर तैयारियां पूरी होने का दावा किया है. ब्रह्म मुहूर्त से
त्रिवेणी के पावन तट पर दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment