Latest News

Friday, February 04, 2022

कैबिनेट मंत्री का एक और कारनामा, ठेकेदार ने कहा मंत्री ने दिया है आदेश काम नही होगा बंद

वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गाँव में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के एक और कारनामे का हुआ खुलासा. ठेकेदार ने सबके सामने कहा कि मंत्री ने दिया है आदेश. आपको बता दें कि शिवपुर विधानसभा के विधायक और कैबिनेट मंत्री ने नेवादा गाँव में बारात घर के लिए नवम्बर में  स्वीकृति दिलवाई थी और अब वो कार्य गाँव में होने जा रहा है अभी तक ठेकेदार के पास टाइम नही था या यह चुनावी गणित है? इसके बारे में कुछ भी कहना गलत होगा लेकिन जो असली पंगे की वजह है वह यह है कि अनिल राजभर और उनके चमचे प्रधान के साथ मिलकर जिस जमीन पर यह बारात घर बनाना चाहते है वह असल में खेलकूद का मैदान है और उस पर जुलाई 2018 सदर तहसील से आदेश है कि उसपर जो पुराना कब्ज़ा है उसे हटाया जाये जिस पर अभी तक प्रशासन या प्रधान के द्वारा कोई कार्यवाही नही हुई.



जब ठेकेदार को हमारे संवाददाता ने फैसले का नक़ल दिखाया और बताया कि इस जमीन पर अदालत का आदेश है इसको खाली करवाकर गाँव के बच्चों के लिए खेलकूद का मैदान बनाने के लिए है तो ठेकेदार ने सीधे शब्दों में कहा ही हमें विधायक ने दिया है आदेश और हम काम नही रोकेंगे. तो हमारी तरफ से आपातकालीन नम्बर पर फोन करके काम को रोकवाने कि कोशिश की गयी लेकिन ठेकेदार ने ग्राम प्रधान और मंत्री के चमचो के साथ जाकर चौकी पर यह तहरीर दिया की यह आवादी की जमीन है और मंत्री ने कहा है. साथ ही साथ ठेकेदार ने बताया कि CDO साहब ने ही इस जमीन को चिन्हित किया है.




जब हमारे संवाददाता ने SDM साहब के पास जाकर इस मामले में बात किया तो SDM साहब ने कहा की यह आदेश तहसीलदार साहब ने दिया है उनसे बात कीजिये और उन्होंने तुरंत तहसीलदार साहब को आदेश कि कॉपी दिखाई और तहसीलदार साहब ने उसपर तुरंत कार्यवाही करते हुए लेखपाल को आदेश दिया की काम को रोकवा कर तुरंत कार्यवाही की जाय.

लेखपाल ने तुरंत ही ग्राम प्रधान को फ़ोन करके इस सब से अवगत करवाते हुए काम को रोकने और जब तक जगह चिन्हित नही हो जाती तब तक उस जमीन पर कोई कार्य ना हो लेकिन प्रधान को लेखपाल की बातों का कोई असर नही हुआ वह ठेकेदार के साथ कार्य करवाता रहा. जब तक की पिलर का गड्डा नही खुद गया उसके बाद काम को बंद किया गया.

इस सब के दौरान हमारे संवाददाता लगातार माननीय मंत्री अनिल राजभर से संपर्क करने कि कोशिश करते रहे लेकिन माननीय ने फ़ोन भी नही उठाया और ना ही दुबारा सम्पर्क किया. अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या ऐसे ही मंत्री के भरोसे योगी जी दुबारा मुख्यमंत्री बनना चाहते है और दम भरते है कि काम किया है काम करेंगे. तो माननीय अगर ऐसे ही करना है तो दुसरे क्या बुरे है. फिर आपको युवा क्यों चुने जबाब दीजिये?


हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

  

No comments:

Post a Comment