Latest News

Wednesday, February 02, 2022

यूपी चुनाव 2022 को लेकर एक्शन में पुलिस, अवैध हथियार फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

जहा प्रशासन एक तरफ चुनाव की तैयारियों में लगा है, वहीं दूसरी ओर अवैध हथियारों से जुड़े मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव से महज कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है. बुधवार यानी आज हुई बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक तमंचे 315 बोर के बने हुए और काफी तादात में तमंचे बनाने का सामान बरामद किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी की मानें तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इनका इस्तेमाल किया जा सकता था.

 


दो आरोपियों को मौके से किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि फिरोजाबाद जिले में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो इसलिए फिरोजाबाद पुलिस लगातार ताबड़तोड़ दबिश दे रही है. जिसके चलते पुलिस ने आज अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है. थाना रामगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि उनके क्षेत्र में पटेल कारखाने के पीछे बाउंड्री के अंदर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है. थाना रामगढ़ पुलिस ने जब छापा मारा, तो वहां दो युवक अमर और मुगिसउद्दीन अवैध हथियार बना रहे थे. 

 

अवैध हथियार बनाने का सामान किया बरामद
जांच पड़ताल में पुलिस को यहां 15 तमंचे 315 बोर के बने हुए मिले और एक तमंचा, भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया. पकड़े गए दोनों आरोपी पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है कि कहीं इनके किसी नेता से राजनीतिक संबंध तो नहीं है. साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि हथियार किसी राजनीतिक पार्टी द्वारा किसी नेता की डिमांड पर तो नहीं बनवाए जा रहे थे.

 

चुनाव में अपराध के लिए किया जा सकता था इस्तेमाल 
फिरोजाबाद एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया, थाना रामगढ़ क्षेत्र में रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियारों की फैक्ट्री को छापा मारकर पकड़ा गया है. जिसमें दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 15 तमंचे 315 बोर एक तमंचा अधबना, और भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं और रही चुनाव की बात तो इससे इंकार भी नहीं किया जा सकता कि यह हथियार चुनाव में इस्तेमाल हो सकते थे. अभी इनसे पूछताछ की जा रही हैं. 

 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment